DOOGEE U11 Pro को कंपनी ने लेटेस्ट टैबलेट के तौर पर लॉन्च किया है। यह टैबलेट DOOGEE U11 सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है। टैबलेट में कंपनी ने धांसू फीचर्स दिए हैं। DOOGEE U11 Pro में 30GB तक रैम मिलती है। डिवाइस 8580mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 11 इंच बड़ा FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। Unisoc T7200 फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस यह टैबलेट स्लीक डिजाइन में आता है और इसकी बॉडी एल्युमीनियम की बनी है। आइए जानते हैं टैबलेट की कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
DOOGEE U11 Pro Price
DOOGEE U11 Pro की कीमत
179.9 डॉलर (लगभग 15,500 रुपये) है। इसे कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह
Amazon से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे Infinite Black, और Galactic Gray कलर में पेश किया है। लिमिटिड टाइम के लिए कंपनी डील दे रही है जिसके तहत अधिकारिक वेबसाइट से इसे 35% डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। जबकि Amazon के माध्यम से टैबलेट को 45% डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
DOOGEE U11 Pro टैबलेट 8580mAh बैटरी से लैस होकर आता है।
Photo Credit: Amazon
DOOGEE U11 Pro Specifications
DOOGEE U11 Pro में 11 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। टैबलेट में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। यह स्लीक डिजाइन में तैयार किया गया है। इसकी बॉडी एल्युमीनियम की बनी है। टैबलेट में Unisoc T7200 फ्लैगशिप चिपसेट लगा है जिसके साथ में 30GB तक रैम का सपोर्ट कंपनी ने दिया है। इसमें 6GB फिजिकल रैम शामिल है, जबकि 24GB की वर्चुअल रैम शामिल है। टैबलेट में 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज आती है। इसकी मदद से इसमें मल्टीटास्किंग भी की जा सकती है। टैबलेट Android 15 पर रन करता है।
बैटरी की बात करें तो DOOGEE U11 Pro टैबलेट 8580mAh बैटरी से लैस होकर आता है। कंपनी का दावा है कि यह पूरे एक दिन का बैकअप दे सकता है। कंपनी ने इसके साथ उपयोगी एक्सेसरी भी दी हैं जिसमें एक ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस भी शामिल है। यानी इसे यूजर एक लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा इसमें स्टाइलस सपोर्ट भी दिया गया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने कैरी करने के लिए इसके साथ लैदर केस भी दिया है। इसमें बड़े आइकन मिलते हैं जिससे कि यह सीनियर सिटिजंस के लिए भी उपयोगी हो जाता है।