ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न ने अब तक का सबसे छोटा और हल्का किंडल लॉन्च कर दिया है। नया अमेज़न किंडल ओसिस अब तक का सबसे महंगा किंडल ई रीडर भी है। नए किंडल ओसिस की कीमत 289.99 डॉलर (
भारत में करीब 23,999) रुपये है। कंपनी का दावा है कि इसका स्लिम लुक और रीचार्जेबल बैटरी की तरह काम करने वाला कवर ई बुक रीडर को आकर्षित करेगा। अमेज़न के मुताबिक नया किंडल ओसिस पिछले किंडल से 30 प्रतिशत ज्यादा पतला और 20 प्रतिशत ज्यादा हल्का है।
पिछले किंडल की तरह ही रीडिंग को आसान बनाने के लिए किंडल ओसिस में ब्लैक-एंड-व्हाइट स्क्रीन है। नए आठवीं जेनरेशन किंडल में 6 इंच का डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 300 पीपीआई है। रीडिजाइन किया गया बिल्ट-इन-फ्रंट 60 प्रतिशत ज्यादा एलईडी के साथ आता है जिससे इसका डिस्प्ले सबसे ज्यादा चमकदार है। इसमें दो बैटरी है, जिसमें से एक ई-रीडर में और दूसरी इसके कवर में है।
अमेज़न का दावा है ई-रीडर की बैटरी लाइफ 'रेगुलर' रीडिंग (अमेज़न के मुताबिक एक दिन मे 30 मिनट) के हिसाब से 9 हफ्ते तक चलेगी। वहीं स्टैंडबाय पर इसकी बैटरी महीनों तक चल सकती है। अमेज़न ने इसे डुअल बैटरी सिस्टम नाम दिया है। ओसिस और इसका कवक एक ही पोर्ट से चार्ज हो जाते हैं।
किंडल ओसिस का वजन सिर्फ 131 ग्राम है। इसके अलावा इसमें एक नया हाइबरनेशन मोड है जो किंडल के एक्टिव ना होने परर पॉवर की खपत को कम कर देता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन सपोर्ट और 4 जीबी स्टोरेज दी गई है।
किंडल ओसिस के लिए बुधवार से प्री-ऑर्डर शुरू हो गए और डिवाइस 27 अप्रैल से मिलना शुरु हो जाएगा। अमेज़न अभी भी अपना बेसिक किंडल 80 डॉलर (करीब 5,500 रुपये) में बेच रही है। वहीं हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और एडजस्ट किये जाने वाले फ्रंट लाइट वाला किंडल पेपरव्हाइट 120 डॉलर (करीब, 8,000 रुपये) में मिल रहा है। वहीं पेज प्रेस बटन के साथ किंडल वॉयज की कीमत करीब 200 डॉलर (13,300 रुपये) है।