ALLDOCUBE एक चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है, जिसने हाल ही में कुछ ग्लोबल मार्केट के लिए नया मिनी गेमिंग टैबलेट लॉन्च किया है। इसका नाम iPlay 60 Mini Turbo है, जो 8.4-इंच डिस्प्ले साइज में आता है। इस टैबलेट में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट ने AnTuTu पर 550000 स्कोर हासिल किया है। इसमें 16GB LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। चलिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ALLDOCUBE iPlay 60 Mini Turbo टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में 149.99 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) के स्पेशल ऑफर के साथ
लॉन्च किया गया है। इसे AliExpress के जरिए
बेचा जा रहा है। स्पेशल प्राइस ऑफर केवल 3 अक्टूबर, गुरुवार तक वैध रहेगा।
ALLDOCUBE iPlay 60 Mini Turbo में 8.4-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है। टैबलेट 4K वीडियो डिकोडिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इसकी स्क्रीन आई-केयर और फुल लैमिनेटिड टेक्नोलॉजी से लैस है। टैबलेट में Qualcomm 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB LPDDR5 रैम और 128GB UIFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज को जोड़ा गया है।
बेहतर साउंड के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। टैबलेट कॉम्पैक्ट और हल्के डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी मोटाई 7.9mm और वजन 323 ग्राम है। इसमें Widevine L1 सपोर्ट भी मिलता है, जो OTT कंटेंट को 4K में देखने का बेनिफिट देता है। इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.1 वर्जन शामिल है।
ALLDOCUBE ने इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट और क्वालकॉम जैसे ब्रांड्स के साथ साझेदारी भी की है, जो कंपनी के अनुसार, उसके प्रोडक्ट लाइनअप को आगे भी सपोर्ट करेंगे। ALLDOCUBE का कहना है कि उसने पिछले एक दशक में ग्लोबल लेवल पर 10 मिलियन से अधिक टैबलेट बेचे हैं।