Bigme Galy कलर ई-नोट टैबलेट E INK गैलरी 3 और 8 इंच डिस्प्ले के साथ पेश कर दिया गया है। लेटेस्ट Bigme कलर ई-नोट E INK गैलरी 3 कलर ई-पेपर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह 50 हजार से ज्यादा कलर डिस्प्ले कर सकता है। कंपनी के मुताबिक उसके नए प्रोडक्ट का ड्राइंग एक्सपीरियंस बेहतरीन है। आइए इस टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Bigme Galy color e-note क स्पेसिफिकेशंस:
Bigme Galy पीडीएफ फाइल्स के साथ-साथ कॉमिक्स और मैग्जीन्स को फुल कलर में पढ़ने और एडिट करने में मदद करता है। इसमें ओसीआर टेक्नोलॉजी की खासियत वाला एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह पहला गैलरी 3 प्रोडक्ट होगा जो कि कमर्शियली मार्केट में आया है। इस प्रकार यह अन्य कंपनियों के लिए उनकी ऐप्लिकेशंस में प्रभावशाली गैलरी 3 टेक्नोलॉजी को आगे इस्तेमाल कर सकता है। इसकी 8 इंच की डिस्प्ले में 300 पीपीआई कलर रेजोल्यूशन दिया गया है। इसमें सियान, मैजेंटा, पीले और सफेद कलर से लैस 4-पार्टिकल इंक सिस्टम है जो हर पिक्सल पर एक फुल कल गेमुट प्रदान करता है।
कैमरा की बात करें तो Bigme Galy में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। आप टेबलेट को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पासकोड का इस्तेमाल करके सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ऑडियो डिक्टेशन, वॉयस रिकग्निशन या अन्य वॉयस कम्युनिकेशन ऐप हैंडल करने के लिए 4 नॉयज-कैंसलिंग माइक्रोफोन दिए गए हैं।
प्रोसेसर की बात करें तो Bigme Galy में A53 2.3GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। स्टोरेज के लिए यह 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, वाई फाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है जो कि स्टैंडर्ड ऑडियो प्रदान करता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर दो दिनों तक चल सकती है। नए टैबलेट का स्टायलस हाई क्वालिटी वाला है और इसमें लेजर लाइट प्रेजेंटर फंक्शन के साथ-साथ अन्य फंक्शन भी दिए गए हैं।
Bigme Galy color e-note की कीमत और उपलब्धता:
उपलब्धता की बात करें तो Bigme Galy कलर ई-नोट जनवरी 2023 में उपलब्ध हो सकता है। स्लेट वर्तमान में किकस्टार्टर पर सपोर्ट के लिए उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Bigme Galy color e-note की कीमत 699 डॉलर यानी की करीब 57,083 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।