महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। वह अक्सर दिलचस्प और प्रेरणादायी वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अपने नए वीडियो में आनंद महिंद्रा से यूनीक खिड़की का डिजाइन शेयर किया है, जो खिड़की के अलावा जरूरत के वक्त बालकनी का काम भी करता है। आजकल हर कोई कम से कम जगह में ज्यादा स्पेस पाना चाहता है। यह विंडो आइडिया उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता है, जो अपनी खिड़की को बालकनी में बदलते हुए देखना चाहते हैं।
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह 14 सेकंड का है। इसे 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक विंडो को बालकनी में भी बदला जा सकता है। ना सिर्फ ग्राउंड फ्लोर बल्कि फर्स्ट फ्लोर में भी यह आइडिया काफी अच्छी तरह से काम करता है। हालांकि जब विंडो, बालकनी का रूप लेती है, तो कमरे को एक ओपन स्पेस मिल जाता है।
फर्स्ट फ्लोर पर इस तरह का स्ट्रक्चर सर्दियों के मौसम के लिए बेहतरीन हाे सकता है, जब धूप सेंकनी हो या ब्रेकफास्ट इन्ज्वॉय करना हो। अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि यह काफी प्रभावशाली है और बहुत हद तक नई लाइफस्टाइल के हिसाब से है। बिल्डिंगों की योजना बनाते वक्त विचार करने योग्य एक और आइडिया।
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए वीडियो को उनके फॉलोवर्स ने काफी पसंद किया है। यह यूजर ने प्रतिक्रिया में लिखा- चाय-पकौड़े के साथ बारिश का आनंद लेने के लिए बिल्कुल सही! एक और यूजर ने अपने कमेंट में बताया कि यह आइडिया बिल्डिंगें बनाते समय पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है।
यूजर्स इस तकनीक के बारे में और भी जानकारियां शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा कि इस तरह का पहला मॉडल नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में इंस्टॉल किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।