ब्रेकिंग न्यूज के मामले में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर सबसे प्रमुख सोशल मीडिया मंच है। एक नए ऑनलाइन सर्वे में 4,700 सोशल मीडिया यूज़र ने माना की कि ब्रेकिंग न्यूज के मामले में ट्विटर ही उनकी पहली पसंद है।
सामान्यत: 10 में से नौ ट्विटर यूज़र ने कहा कि वे समाचारों से खुद को अवगत रखने के लिए ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और उनमें से भी ज्यादातर लोग (लगभग 74 फीसदी) प्रतिदिन के हिसाब से ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।
अमेरिकन प्रेस इंस्टीट्यूट एवं ट्विटर द्वारा डीबी5 नामक शोध कंपनी की मदद से किए गए सर्वेक्षण में किए गए खुलासे के मुताबिक, "समान संख्या में सोशल मीडिया यूज़र ने यह स्वीकार किया कि वे ब्रेकिंग न्यूज की जानकारी और खुद को सतर्क रखने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।"
देखा गया है कि सभी प्रकार के सोशल मीडिया यूज़र में से ट्विटर यूज़र सबसे ज्यादा खबरों और समाचारों के प्रति जागरूक रहने वाले उपभोक्ता हैं।
सर्वे में खुलासा हुआ, "ताजा समाचारों और खबरों से खुद को अवगत रखना सचमुच सोशल मीडिया पर की जाने वाली गतिविधियों में सबसे प्रमुख है।"
यह भी देखा गया कि दूसरे सोशल मीडिया मंचों के उपभोक्ताओं की तुलना में ट्विटर उपभोक्ताओं की आबादी युवा है। ट्विटर पर उपभोक्ताओं का तीन-चौथाई हिस्सा पत्रकारों, लेखकों और टिप्पणीकारों का है (लगभग 73 फीसदी) जबकि दो-तिहाई के करीब आबादी संस्थागत खातों की है (लगभग 62 फीसदी)।
शोध में यह भी खुलासा हुआ है कि 82 फीसदी ट्विटर उपभोक्ता मोबाइल फोन और ऐसे ही सुविधाजनक उपकरणों के माध्यम से ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं।
यह शोध ऐसे समय में प्रकाश में आया है, जब ट्विटर समाचारों और प्रकाशकों एवं लेखकों की नीतियों के क्षेत्र में तेजी से अपनी पैठ बना रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: