वर्तमान में दुनियाभर के देश ह्यूमनॉइड पर फोकस कर रहे हैं, जिनमें चीन इसमें लीड हासिल करने के भरसक प्रयास कर रहा है। ऐसा माना जाता है कि ह्यूमनॉइड मनुष्यों के कई बड़े और मुश्किल कामों को आसान बना सकते हैं। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि ये रोबोट्स भविष्य में मनुष्यों के लिए एक बड़े खतरे के रूप में भी उभर सकते हैं और अब, तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो इसी खतरे की ओर इशारा कर रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ह्यूमनॉइड रोबोट को भीड़ पर हमला करते दिखाया गया है। हालांकि, इसकी वैधता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और साथ ही इस यह शंका भी पैदा हो रही है कि कि रोबोट असल में अटैक कर रहा है या माममा कुछ और है।
बेन गेस्किन ने X पर एक इस वीडियो को शेयर करते हुए इस टेक्नोलॉजी पर संदेह जताया। वीडियो चीन का बताया जा रहा है, जहां एक इवेंट के दौरान एक ह्यूमनॉइड अचानक भीड़ पर हमला कर देता है। पहली झलक में देखने से लगता है कि रोबोट का सही में आक्रामक व्यवहार है। हालांकि, यहां कुछ अन्य एंगल पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
अपने पोस्ट में गेस्किन लिखते हैं, "चीन में एक सामूहिक कार्यक्रम में AI से लैस रोबोट ने एक इंसान पर हमला कर दिया, क्या यह शुरुआत है?" वीडियो में, रोबोट इवेंट में मौजूद भीड़ की ओर बढ़ता है और अचानक हाथ-पांव चलाने लगता है। हालांकि, यहां मामले का एक और पहलू सामने आता है। कई लोगों ने और अपने एक अन्य कमेंट में खुद गेस्किन ने भी संदेह जताया कि यह अटैक नहीं, बल्कि ऐसा हो सकता है कि रोबोट अचानक अस्थिर होकर गिरा हो और खुद को बैलेंस करने की कोशिश कर रहा हो।
वीडियो शेयर करने के थोड़े समय बाद गेस्किन ने उसी पोस्ट पर एक
रिप्लाई करते हुए लिखा, "यह संभवतः एक रिमोट-कंट्रोल्ड रोबोट है जो फेंस के बहुत करीब आ गया और आगे की ओर फिसल गया, जिससे ऐसा लग रहा है कि यह किसी पर हमला कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि अभी तक चिंता की कोई बात है।"
इसके बाद एक के बाद एक, पोस्ट पर कई तरह के कमेंट आएं, जिनमें से कुछ लोगों का कहना था कि ह्यूमनॉइड मनुष्यों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं, जबकि कुछ ने कहा कि हमें टेक्नोलॉजी से इतना डरने की जरूरत नहीं है।