दुनियाभर की टेक कंपनियां ऐसे प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं, जिनमें बड़ी स्क्रीन हो। स्मार्टफोन से लेकर टैब और टीवी तक बड़ा डिस्प्ले दिया जा रहा है। लेकिन एक कंपनी इस भीड़ से हटकर है। इसने दुनिया का सबसे छोटा टीवी बनाकर लीक से अलग चलने का फैसला किया है। कंपनी का नाम है टाइनीसर्किट्स (TinyCircuits)। यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जिसने ‘टिनीTV' (TinyTV) रेंज में दो नए प्रोटोटाइप को अनवील किया है। इनमें एक टीवी की स्क्रीन सिर्फ 0.6 इंच यानी 15mm की है। इसे TinyTV Mini कहा गया है। दूसरा टीवी है TinyTV 2, जिसमें 1.0 इंच की स्क्रीन है। इसे एक फ्रंट फेसिंग स्पीकर के ऊपर फिट किया गया है।
डेली मेल की
रिपोर्ट के अनुसार, ये टीवी अपने रेट्रो लुक से प्रभावित करते हैं। इनमें 2 रोटेटिंग नॉब्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से वॉल्यूम कंट्रोल हो सकता है और चैनल बदला जा सकता है। ये टीवी कितने छोटे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि TinyTV Mini का साइज एक डाक टिकट के आकार का है। इसके बावजूद यह टीवी सिंगल चार्ज में एक घंटे का प्लेबैक दे सकता है। ये टीवी किकस्टार्ट कैंपेन का हिस्सा हैं, जिसके जरिए अबतक 128,640 डॉलर (करीब 1,06,34,829 रुपये) से ज्यादा जुटाए जा चुके हैं।
बात करें इन टीवी के फीचर्स की, तो USB-C केबल को कंप्यूटर से कनेक्ट करके इन टीवी में वीडियो प्लेबैक किया जा सकता है। दोनों ही टीवी में 8GB का माइक्रोएसडी कार्ड इंस्टॉल किया गया है, जो 10 से 40 घंटे का वीडियो फुटेज दे सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपनी फेवरेट फिल्मों, प्रोग्राम्स और वीडियोज को कंप्यूटर से कनेक्ट करके देख सकते हैं। हालांकि वीडियोज को इन छोटे टीवी के हिसाब से कन्वर्ट करने की जरूरत पड़ती है। यह सब फ्री में किया जा सकता है, जिसका सॉफ्टवेयर कंपनी फ्री में दे रही है। सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियोज में इफेक्ट्स भी लाए जा सकते हैं।
दोनों ही टीवी को कंट्रोल करने के लिए इनमें बिल्ट-इन बटन दिए गए हैं। एक इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोलर भी कंपनी ने तैयार किया है। इसकी मदद से डिवाइस को ऑन किया जा सकता है। वॉल्यूम चेंज हो सकता है और वीडियो प्ले किया जा सकता है। इन टीवी की कीमत 49 डॉलर यानी करीब 4,052 रुपये से शुरू होती है। इन्फ्रारेड रिमोट के लिए अलग से पैसे देने की जरूरत होगी। हालांकि अभी भारत में इन्हें नहीं खरीदा जा सकता है।