• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • दुनिया का सबसे छोटा TV पेश, डाक टिकट जितना है साइज, 0.6 इंच स्‍क्रीन वाले टीवी की जानें कीमत

दुनिया का सबसे छोटा TV पेश, डाक टिकट जितना है साइज, 0.6 इंच स्‍क्रीन वाले टीवी की जानें कीमत

ये टीवी कितने छोटे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि TinyTV Mini का साइज एक डाक टिकट के आकार का है।

दुनिया का सबसे छोटा TV पेश, डाक टिकट जितना है साइज, 0.6 इंच स्‍क्रीन वाले टीवी की जानें कीमत

दुनिया का सबसे छोटा टीवी सिंगल चार्ज में एक घंटे का प्लेबैक दे सकता है। इसका 1 इंच स्‍क्रीन मॉडल 2 घंटों का प्‍लेबैक दे सकता है।

ख़ास बातें
  • दोनों ही टीवी में 8GB का माइक्रोएसडी कार्ड इंस्‍टॉल किया गया है
  • दोनों ही टीवी को कंट्रोल करने के लिए इनमें बिल्‍ट-इन बटन दिए गए हैं
  • एक इन्‍फ्रारेड रिमोट कंट्रोलर भी कंपनी ने तैयार किया है
विज्ञापन
दुनियाभर की टेक कंपनियां ऐसे प्रोडक्‍ट्स पेश कर रही हैं, जिनमें बड़ी स्‍क्रीन हो। स्‍मार्टफोन से लेकर टैब और टीवी तक बड़ा डिस्‍प्‍ले दिया जा रहा है। लेकिन एक कंपनी इस भीड़ से हटकर है। इसने दुनिया का सबसे छोटा टीवी बनाकर लीक से अलग चलने का फैसला किया है। कंपनी का नाम है टाइनीसर्किट्स (TinyCircuits)। यह एक इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी है, जिसने ‘टिनीTV' (TinyTV) रेंज में दो नए प्रोटोटाइप को अनवील किया है। इनमें एक टीवी की स्‍क्रीन सिर्फ 0.6 इंच यानी 15mm की है। इसे TinyTV Mini कहा गया है। दूसरा टीवी है TinyTV 2, जिसमें 1.0 इंच की स्‍क्रीन है। इसे एक फ्रंट फेसिंग स्‍पीकर के ऊपर फ‍िट किया गया है।  

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ये टीवी अपने रेट्रो लुक से प्रभावित करते हैं। इनमें 2 रोटेटिंग नॉब्‍स दिए गए हैं, जिनकी मदद से वॉल्‍यूम कंट्रोल हो सकता है और चैनल बदला जा सकता है। ये टीवी कितने छोटे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि TinyTV Mini का साइज एक डाक टिकट के आकार का है। इसके बावजूद यह टीवी सिंगल चार्ज में एक घंटे का प्लेबैक दे सकता है। ये टीवी किकस्‍टार्ट कैंपेन का हिस्‍सा हैं, जिसके जरिए अबतक 128,640 डॉलर (करीब 1,06,34,829 रुपये) से ज्‍यादा जुटाए जा चुके हैं। 

बात करें इन टीवी के फीचर्स की, तो USB-C केबल को कंप्‍यूटर से कनेक्‍ट करके इन टीवी में वीडियो प्‍लेबैक किया जा सकता है। दोनों ही टीवी में 8GB का माइक्रोएसडी कार्ड इंस्‍टॉल किया गया है, जो 10 से 40 घंटे का वीडियो फुटेज दे सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपनी फेवरेट फिल्मों, प्रोग्राम्‍स और वीडियोज को कंप्यूटर से कनेक्‍ट करके देख सकते हैं। हालांकि वीडियोज को इन छोटे टीवी के हिसाब से कन्‍वर्ट करने की जरूरत पड़ती है। यह सब फ्री में किया जा सकता है, जिसका सॉफ्टवेयर कंपनी फ्री में दे रही है। सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियोज में इफेक्‍ट्स भी लाए जा सकते हैं।  

दोनों ही टीवी को कंट्रोल करने के लिए इनमें बिल्‍ट-इन बटन दिए गए हैं। एक इन्‍फ्रारेड रिमोट कंट्रोलर भी कंपनी ने तैयार किया है। इसकी मदद से डिवाइस को ऑन किया जा सकता है। वॉल्‍यूम चेंज हो सकता है और वीडियो प्‍ले किया जा सकता है। इन टीवी की कीमत 49 डॉलर यानी करीब 4,052 रुपये से शुरू होती है। इन्‍फ्रारेड रिमोट के लिए अलग से पैसे देने की जरूरत होगी। हालांकि अभी भारत में इन्‍हें नहीं खरीदा जा सकता है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सूर्य को ‘छूकर’ क्‍या बच पाएगा Nasa का पार्कर, 980 डिग्री तापमान झेला, वैज्ञानिक कर रहे सिग्‍नल का इंतजार
  2. 11.6 इंच बड़े LCD डिस्प्ले, 9520mAh बैटरी के साथ OnePlus Pad हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. Lava Yuva 2 5G स्‍मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Rs 10 हजार से कम में लॉन्‍च
  4. सिंगल चार्ज में 43 घंटे चलने वाले OnePlus Buds Ace 2 ईयरबड्स लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Boat Enigma Daze, Enigma Gem स्मार्टवॉच भारत में Rs. 1,999 में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, IP67 रेटिंग जैसे फीचर्स
  6. 100W साउंड वाला Blaupunkt SBW100 Pro+ साउंड बार भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  7. कैब सर्विस देने वाली ऐप्स के एंड्रॉयड और Apple डिवाइसेज के बीच किराए के अंतर की होगी जांच
  8. Bitcoin में बड़ी गिरावट, 96,000 डॉलर से नीचे गिरा प्राइस
  9. Redmi भारत में जल्द लॉन्च करेगी नया 5G स्मार्टफोन, हो सकता है Redmi 14C 5G!
  10. iQOO Z9 Turbo Endurance Edition में मिलेगी 6400mAh की बड़ी बैटरी, फिर भी स्लिम होगा डिजाइन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »