अंतरिक्ष में यह कौन बोल रहा? Nasa ने रिलीज किया ऑडियो, आप भी सुनें

यह ब्लैक होल पृथ्‍वी से 200 प्रकाश वर्ष दूर पर्सियस आकाशगंगा क्‍लस्‍टर (Perseus galaxy cluster) में स्थित है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 23 अगस्त 2022 12:25 IST
ख़ास बातें
  • नासा ने एक ब्लैक होल से आने वाले साउंड को फ‍िर से रिलीज किया है
  • यह ब्लैक होल पृथ्‍वी से 200 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है
  • सबसे पहले इस साल मई में इस साउंड को रिलीज किया गया था

ब्लैक होल के साउंड का ऑडियो नासा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इसमें यह भी बताया गया है कि साउंड निर्वात (vacuum) में कैसे यात्रा करता है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने एक ब्लैक होल से आने वाले साउंड को फ‍िर से रिलीज किया है। इस साउंड को इंसान के कानों (human ears) से सुना जा सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, यह ब्लैक होल पृथ्‍वी से 200 प्रकाश वर्ष दूर पर्सियस आकाशगंगा क्‍लस्‍टर (Perseus galaxy cluster) में स्थित है। ब्लैक होल बेहद घने पदार्थ होते हैं, जिनका गुरुत्वाकर्षण इतना तेज होता है कि प्रकाश भी उसके असर से नहीं बच पाता। ब्लैक होल के साउंड का ऑडियो नासा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इसमें यह भी बताया गया है कि साउंड निर्वात (vacuum) में कैसे यात्रा करता है। 

रिपोर्ट के अनुसार, नासा एक्‍सोप्‍लैनेट्स @NASAexoplanets ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि यह गलत धारणा है कि अंतरिक्ष में कोई साउंड नहीं है। आमतौर पर माना जाता है कि अंतरिक्ष में ज्‍यादातर स्थान एक निर्वात (vacuum) है, जिससे ध्वनि तरंगों (sound waves) को ट्रैवल करने का रास्ता नहीं मिलता। जबकि इस मामले में आकाशगंगा क्‍लस्‍टर में मौजूद गैस से साउंड को पिक किया गया। इसके बाद साउंड को बढ़ाते हुए उसे मिक्‍स किया गया और तकनीक जरिए हमारे कानों तक पहुंचाया गया है। 
 

खास बात यह है कि नासा ने इस साल मई में भी इस आकाशगंगा क्‍लस्‍टर से आ रहे ऑडियो को रिलीज किया था। यह साउंड एकदम नया है। वीडियो क्लिप में गड़गड़ाहट और कराहने जैसी आवाज है। यह वास्तव में ब्‍लैक होल जिन प्रेशर वेव्‍स को भेजता है, उनसे इस आकाशगंगा की गर्म गैसों में तरंगें पैदा होती हैं। यह साउंड में बदलने लगती हैं। 

इस साउंड को नासा की चंद्र एक्स-रे ऑब्‍जर्वेट्री (Chandra X-ray Observatory) द्वारा कैप्चर किए गए डेटा से बनाया गया है। इसकी मूल रिकॉर्डिंग इस साल मई में रिलीज की गई थी, जैसाकि हम आपको पहले बता चुके हैं। 
Advertisement

कुछ और खबरों की बात करें, तो पिछले महीने ही खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा से सटी आकाशगंगा में एक निष्क्रिय ब्लैक होल देखा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक मरते हुए तारे के विस्फोट के बिना पैदा हुआ है। यह पृथ्वी से लगभग 160,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि एक प्रकाश वर्ष में 9.5 ट्रिलियन किलोमीटर होते हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lava Blaze Dragon 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  2. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  3. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  6. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  7. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
  8. itel S9 Star: Rs 899 रुपये में AI फीचर वाले TWS ईयरबड्स लॉन्च, यहां से खरीदें
  9. Flipkart Freedom Sale में बपर डील, iPhone 16, Samsung Galaxy F36 5G से लेकर OnePlus Watch 2 पर डिस्काउंट
  10. Lava Blaze Dragon 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.