पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में तैनात इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) का मकसद अब सिर्फ विज्ञान से जुड़ी खोजें करना नहीं है। आईएसएस को कई और कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ साल पहले यह जानकारी आई थी कि हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी एक फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में करेंगे। हालांकि उससे पहले यह उपलब्धि रूस ने हासिल कर ली है। रूस ने अंतरिक्ष में शूट की गई पहली फीचर फिल्म 'द चैलेंज' (The Challenge) का ट्रेलर रिलीज किया है। साल 2021 में 12 दिनों के लिए इस फिल्म की शूटिंग इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर की गई थी।
20 अप्रैल को रिलीज होने वाली 'द चैलेंज' पहली ऐसी फीचर-लेंथ फिल्म होगी, जिसके ऐक्टर्स और डायरेक्टर ने शूटिंग के लिए अंतरिक्ष की उड़ान भरी। यह फिल्म एक महिला कार्डियक सर्जन जेन्या के बारे में है। जेन्या डॉक्टरों की एक टीम का हिस्सा है और उसे एक अंतरिक्ष यात्री की जान बचाने के लिए स्पेस स्टेशन में भेजा जाता है। क्या वह अपने मकसद में कामयाब हो पाती है। यही फिल्म में दिखाया गया है।
फिल्म में जेन्या का किरदार निभाया है रूसी अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड ने। अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में नजर आएंगे, ओलेग नोवित्सकी। रिपोर्टों के अनुसार, यह फिल्म रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मॉस, रूस के चैनल वन और येलो, ब्लैक एंड वाइट स्टूडियो का एक जॉइंट प्रोजेक्ट है।
इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2021 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर की गई थी। उसके कुछ महीनों बाद ही फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने साल 2020 में इस फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म के जेन्या के किरदार के लिए 37 साल की यूलिया पेरसिल्ड को चुना गया था। द चैलेंज का ट्रेलर रोस्कोस्मॉस टीवी पर रिलीज किया गया है। करीब 3 मिनट के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि ऐक्टर्स ने स्पेस में अपने किरदार को कितने शानदार तरीके से निभाया है।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म की अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड और निर्माता-निर्देशक क्लिम शिपेंको ने रूसी अंतरिक्ष यात्री एंटोन शाकप्लरोव के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का सफर तय किया था। 12 दिनों तक इस फिल्म को आईएसएस पर शूट किया गया। ध्यान देने वाली बात है कि यह आईएसएस पर फिल्माई गई पहली फीचर लेंथ फिल्म है, लेकिन पहला प्रोजेक्ट नहीं है।
बताया जाता है कि सोवियत काल में अंतरिक्ष यात्रियों ने सोयुज टी-9 पर सवार होकर एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की थी। एक और शॉर्ट साइंस स्टोरी ‘एपोजी ऑफ फियर' की शूटिंग स्पेस में हो चुकी है। ये सभी कम ड्यूरेशन की फिल्में थीं। पहली बार एक फीचर लेंथ फिल्म को अंतरिक्ष में फिल्माया गया है। कहा जा रहा है कि ‘द चैलेंज' के 35 से 40 मिनट के दृश्य अंतरिक्ष में फिल्माए गए। डेली मेल ने
लिखा है कि 'द चैलेंज' को बनाने में लगभग 1.115 बिलियन रूबल (£12.4 मिलियन) (1.21 अरब) रुपये का खर्च आया।