UAE के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी ने रचा इतिहास! ISS पर किया 7 घंटे का स्पेसवॉक

मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर (MBRSC) ने यह जानकारी दी है

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 30 अप्रैल 2023 19:52 IST
ख़ास बातें
  • वे स्पेसवॉक करने वाले पहले मुस्लिम यात्री बन गए हैं।
  • संयुक्त अरब अमीरात ने इस पर गर्व जाहिर किया है।
  • सुल्तान अल नेयादी ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर 7 घंटे बिताए।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी ने इतिहास रच दिया है।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी ने इतिहास रच दिया है। यूएई का यह एस्ट्रॉनॉट अभियान 69 के दौरान स्पेसवॉक करने वाला पहला अरब नागरिक बन गया है। सुल्तान ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अपना स्पेसवॉक किया और वे स्पेसवॉक करने वाले पहले मुस्लिम यात्री बन गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात ने इस पर गर्व जाहिर किया है। 

मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर (MBRSC) ने यह जानकारी दी है कि सुल्तान अल नेयादी ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर 7 घंटे बिताए। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इस बारे में कहा कि तीन साल के गहन प्रशिक्षण के बाद आज सुल्तान अलनेयादी को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर स्पेसवॉक करते हुए देख रहे हैं। दुबई के शासक ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है। 

अंतरिक्ष में 7 घंटे से ज्यादा की एक्स्ट्राव्हीकुलर एक्टिविटी (EVA) करने का किसी अरब अंतरिक्ष यात्री के लिए यह पहला मौका था। एक्टिविटी के दौरान सुल्तान ने नासा के चालक दल सदस्य स्टीफन बोवेन के साथ रेडियो फ्रीक्वेंसी ग्रुप यूनिट डिवाइस के एक हिस्से को भी ठीक किया। उन्होंने सोलर एरे इंस्टॉलेशन भी किया। इस घटना के बाद यूएई 10वां ऐसा देश बन गया है जिसने अपने नागरिक को अंतरिक्ष में स्पेस वॉक करवाया है। 

स्पेस वॉक करने से पहले अलनेयादी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी कि वह इस अभियान के दौरान क्या क्या करने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि इसके लिए उन्होंने लम्बी ट्रेनिंग ली है और अब वह इसकी चुनौती लेने के लिए तैयार हैं, और एक नया माइलस्टोन स्थापित करने के लिए तैयार हैं। स्पेसवॉक के दौरान अलनेयादी और बोवेन को दो मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहां पर रेडिएशन बहुत ज्यादा था और तापमान भी बहुत ज्यादा था। अंतरिक्ष में सूरज की रोशनी में यह तापमान 120 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। जबकि सूरज की रोशनी हटने पर -150 डिग्री सेल्सियस तक गिर भी जाता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: MBRSC, Sultan Al Neyadi, ISS, Eva, spacewalk

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत में इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, Realme से लेकर Lava और iQOO का रहेगा जलवा
  2. Vivo Y50 5G और Y50m 5G हुए लॉन्च, इनमें मिलेगी 12GB तक रैम और 6000mAh बैटरी; जानें कीमत
  3. Zero-Day धमाका: Microsoft की ये गलती कर सकती है आपके सीक्रेट्स लीक, जानें बचने का तरीका
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने चोरी हुए 378 करोड़ रुपये के फंड की रिकवरी के लिए दिया बड़े इनाम का ऑफर 
  2. Samsung की Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic के लिए भारत में शुरू हुए प्री-ऑर्डर, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. Asus ने भारत में लॉन्च किया Vivobook 14, Snapdragon X प्रोसेसर, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!
  5. Apple के फोल्डेबल  iPhone में हो सकता है Samsung के पार्ट्स का इस्तेमाल
  6. WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
  7. NASA के Perseverance रोवर ने बनाया मंगल ग्रह पर सबसे लंबी ड्राइव का रिकॉर्ड
  8. Vodafone Idea का ये रिचार्ज करने पर फ्री मिलेगा JioHotstar
  9. MG का भूचाल! भारत आई M9 EV, 548 KM की रेंज और 90 मिनट में बैटरी फुल; जानें कीमत
  10. Lava के Blaze Dragon में होगा Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, लीक हुआ प्राइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.