सूर्य ‘तमतमाया’, एक दिन में निकले 10 सोलर फ्लेयर्स, पृथ्‍वी पर रेडियो ब्‍लैकआउट, देखें वीडियो

Solar Flare : इसकी वजह से अटलांटिक महासागर के ऊपर कुछ देर के लिए रेडियो ब्लैकआउट हो गया।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 15 दिसंबर 2022 12:18 IST
ख़ास बातें
  • हमारा सूर्य अपने 11 साल के सौर चक्र से गुजर रहा है
  • इससे एक दिन में करीब 10 सोलर फ्लेयर निकले
  • अटलांटिक महासागर के ऊपर हुआ रेडियो ब्‍लैकआउट

Solar Flare : जब सूर्य की चुंबकीय ऊर्जा रिलीज होती है, तो उससे निकलने वाली रोशनी और पार्टिकल्‍स से सौर फ्लेयर्स बनते हैं।

सूर्य (Sun) में हो रही हलचलों ने वैज्ञानिकों को हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े तारे पर नजर बनाए रखने के लिए मजबूर कर दिया है। हमारा सूर्य अपने 11 साल के सौर चक्र से गुजर रहा है और अभी बहुत एक्टिव फेज में है। सूर्य में उभरे एक सनस्‍पॉट (Sunspot) के कारण बुधवार को उससे करीब 10 सोलर फ्लेयर्स निकले। इन सोलर फ्लेयर्स में एक M6 कैटिगरी का पावरफुल फ्लेयर भी था। इसकी वजह से अटलांटिक महासागर के ऊपर कुछ देर के लिए रेडियो ब्लैकआउट हो गया। 

रिपोर्टों के अनुसार, जब सूर्य की चुंबकीय ऊर्जा रिलीज होती है, तो उससे निकलने वाली रोशनी और पार्टिकल्‍स से सौर फ्लेयर्स बनते हैं। सोलर फ्लेयर्स हमारे सौरमंडल के सबसे शक्तिशाली विस्फोट में से एक हैं, जिनमें अरबों हाइड्रोजन बमों की तुलना में ऊर्जा रिलीज होती है। इनमें मौजूद एनर्जेटिक पार्टिकल्‍स प्रकाश की गति से अपना सफर तय कोरोनल मास इजेक्शन भी होता है। पृथ्‍वी की ओर लक्ष्‍य बनाकर निकलने वाले सोलर फ्लेयर सूर्य के वातावरण से निकलकर महज 8 मिनट में हमारे ग्रह तक पहुंच जाते हैं। 

इन्‍हें तीव्रता के हिसाब से अलग-अलग कैटिगरी में बांटा जाता है। X क्‍लास फ्लेयर्स सबसे पावरफुल सौलर फ्लेयर होते हैं। उसके बाद M क्‍लास सोलर फ्लेयर्स का नंबर आता है। बुधवार को रिपोर्ट हुए ज्‍यादातर फ्लेयर्स M क्‍लास के थे। एकसाथ इतनी संख्‍या में निकले सोलर फ्लेयर्स ने वैज्ञानिकों को भी हैरान किया है। कुछ वैज्ञानिकों ने इस बारे में ट्वीट करके भी बताया। 

सोलर भौतिक विज्ञानी, ‘कीथ स्ट्रॉन्ग' ने ट्वीट किया क‍ि 3 और M फ्लेयर्स, जोकि M6, M3 और M2 क्‍लास के हैं और सभी AR3165 से निकले हैं। इसके बाद उन्‍होंने जानकारी दी कि कुल 10 सोलर फ्लेयर निकले हैं। कीथ ने एक्‍स क्‍लास सोलर फ्लेयर के निकलने की संभावना भी जताई। AR3165 ही वह सनस्‍पॉट है, जो हाल-फ‍िलहाल सूर्य में दिखाई दिया है। 
 

सोलर फ्लेयर्स के साथ कभी-कभी कोरोनल मास इजेक्शन (CME) भी होते हैं। ये सौर प्लाज्मा के बड़े बादल होते हैं। सौर विस्फोट के बाद ये बादल अंतरिक्ष में सूर्य के मैग्‍नेटिक फील्‍ड में फैल जाते हैं। अंतरिक्ष में घूमने की वजह से इनका विस्‍तार होता है और अक्‍सर यह कई लाख मील की दूरी तक पहुंच जाते हैं। कई बार तो यह ग्रहों के मैग्‍नेटिक फील्‍ड से टकरा जाते हैं। जब इनकी दिशा की पृथ्‍वी की ओर होती है, तो यह जियो मैग्‍नेटिक यानी भू-चुंबकीय गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। इनकी वजह से सैटेलाइट्स में शॉर्ट सर्किट हो सकता है और पावर ग्रिड पर असर पड़ सकता है। इनका असर ज्‍यादा होने पर ये पृथ्‍वी की कक्षा में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को भी खतरे में डाल सकते हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Dialer Update: फोन के डायलर में मजा नहीं आ रहा? जानें कैसे वापस मिलेगा पुराना लुक
  2. Apple की iPhone 17 सीरीज के कलर्स हुए लीक, अगले महीने लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric के Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेशन, कंपनी का बढ़ेगा प्रॉफिट
  2. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 200 मेगापिक्सल हो सकता है रियर कैमरा 
  3. Apple की iPhone 17 सीरीज के कलर्स हुए लीक, अगले महीने लॉन्च
  4. Vivo के Y500 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  6. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  7. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  8. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  9. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  10. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.