SpaceX ने बनाया फॉल्‍कन-9 रॉकेट का लैंडिंग वीडियो, आप भी देखिए आसमान से जमीन पर उतरने का यह शानदार नजारा!

अब फॉल्‍कन-9 रॉकेट की लैंडिंग से जुड़ा एक आश्‍चर्यजनक वीडियो स्‍पेसएक्‍स ने शेयर किया है। इसमें रॉकेट की लैंडिंग को बेहद शानदार तरीके से रिकॉर्ड किया गया है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 21 जून 2022 14:37 IST
ख़ास बातें
  • फाल्‍कन-9 रॉकेट की लैंडिंग को कई कैमरों से कैद किया गया
  • एलन मस्‍क ने भी इसको लेकर ट्वीट किया
  • उन्‍होंने लिखा कि यह अब तक का सबसे अच्छा लैंडिंग वीडियो है

इंटरनेट पर इस वीडियो को 30 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है।

दुनिया के अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्‍क (Elon Musk) और उनकी कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) सुर्खियों में है। हाल ही में स्‍पेसएक्‍स ने 3 दिनों में 3 अंतरिक्ष मिशन पूरे करके रिकॉर्ड बनाया है। इसमें स्‍पेसएक्‍स के फॉल्‍कन-9 रॉकेट की बड़ी भूमिका रही है। इसने एकसाथ 53 स्‍टारलिंक सैटेलाइट ऑर्बिट में लॉन्‍च किए हैं। अब फॉल्‍कन-9 रॉकेट की लैंडिंग से जुड़ा एक आश्‍चर्यजनक वीडियो स्‍पेसएक्‍स ने शेयर किया है। इसमें रॉकेट के फर्स्‍ट स्‍टेज की लैंडिंग को बेहद शानदार तरीके से रिकॉर्ड किया गया है। इंटरनेट पर इस वीडियो को 30 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। 
वीडियो में फाल्कन 9 रॉकेट के फर्स्‍ट स्‍टेज की लैंडिंग को दर्शाया गया है। 17 जून को स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 53 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्च किया था। इसके बाद हुई रॉकेट की वापसी को स्‍टारलिंक की टीम ने रिकॉर्ड किया। गौरतलब है कि फाल्कन-9 दुनिया का पहला ऑर्बिटल क्‍लास रीयूजेबल रॉकेट है। रीयूजेबल से मतलब कि इस रॉकेट को दोबारा लॉन्चिंग के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है, जो स्‍पेक्‍सएक्‍स के मिशन में आने वाले खर्च को कम करता है। 

बहरहाल, फाल्‍कन-9 रॉकेट की लैंडिंग को कई कैमरों से कैद किया गया। एक कैमरे ने इसे काले बादलों होकर उतरता हुआ दिखाया, जबकि एक वीडियो में दिखाया गया है कि रॉकेट पानी के पास आ रहा है, वहां खड़े जहाज के केंद्र में अपने पैरों की मदद से उतर रहा है। इंटरनेट यूजर्स ने इसे एक बेहतरीन टच डाउन बताया है। 

एक ट्वीट में स्पेसएक्स ने कहा कि फाल्कन-9 का पहला फेज अपनी लैंडिंग में कामयाब रहा। यह स्पेसएक्स के फर्स्‍ट स्‍टेज बूस्टर की 13वीं उड़ान थी। पहली बार स्‍पेसएक्‍स का बूस्‍टर अपनी 13वीं उड़ान तक पहुंचा है। एलन मस्‍क ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा कि यह अब तक का सबसे अच्छा लैंडिंग वीडियो है। अपने ट्वीट में उन्होंने स्टारलिंक को धन्यवाद भी दिया। 

एलन मस्‍क ने जब फाल्कन 9 रॉकेट के लेटेस्‍ट ब्लॉक 5 वर्जन को पेश किया था, तब उन्‍होंने कहा था कि इसे 10 उड़ानों को ले जा सकने के लिए डिजाइन किया गया है। पर एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब फाल्कन-9 रॉकेटों को उनके रिटायरमेंट से पहले कम से कम 15 बार उड़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। स्पेसएक्स के पास अभी 21 फाल्कन रॉकेट हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Elon Musk, SpaceX, Falcon9, landing video, Science News
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चारधाम मंदिरों में मोबाइल बैन! नहीं बना सकेंगे रील, वीडियो
  2. अगर फोन में नजर आता है ये निशान, तो फोन कर रहा आपकी जासूसी, ऐसे चलेगा पता, खुद कर पाएंगे बचाव
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Republic Day Sale: 65 इंच बड़े Xiaomi, Realme, TCL, Hisense स्मार्ट TV पर Rs 45 हजार तक डिस्काउंट!
  2. केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चारधाम मंदिरों में मोबाइल बैन! नहीं बना सकेंगे रील, वीडियो
  3. Amazon की सेल में गेमिंग लैपटॉप्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट 
  4. VinFast की भारत में 3 नए EV लॉन्च करने की योजना, सेवन-सीटर MPV होगी शामिल
  5. अगर फोन में नजर आता है ये निशान, तो फोन कर रहा आपकी जासूसी, ऐसे चलेगा पता, खुद कर पाएंगे बचाव
  6. Flipkart सेल में Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे 20,000mAh के ये पावर बैंक
  7. Ugreen ने 20,000mAh बैटरी वाला फोल्डिंग पावर बैंक किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच आज, बनेगा नया इतिहास? IND vs NZ लाइव ऐसे देखें फ्री!
  9. Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
  10. iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.