सैटेलाइट से घर-घर इंटरनेट पहुंचाने के लिए SpaceX ने लॉन्‍च किया 46 स्‍टारलिंक उपग्रहों का नया बैच

स्टारलिंक एक सैटेलाइट बेस्‍ड ग्‍लोबल इंटरनेट सिस्‍टम है। इसे स्पेसएक्स डेवलप कर रही है, ताकि दुनिया के कम सर्विस वाले क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बनाई जा सके।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 11 जुलाई 2022 16:15 IST
ख़ास बातें
  • भारतीय समय के अनुसार, आज सुबह 7:09 बजे यह लॉन्‍च किया गया
  • स्पेसएक्स ने ट्विटर पर इस लॉन्च को लाइव स्ट्रीम किया
  • 2,700 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्‍च कर चुकी है स्‍पेसएक्‍स

लॉन्‍च के एक घंटे बाद 46 सैटेलाइट्स के डिप्‍लॉयमेंट को कन्‍फर्म कर दिया गया।

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने रविवार को स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स का एक और बैच लो-अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च किया। कैलिफोर्निया के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 4 ईस्ट से फाल्कन-9 रॉकेट पर 46 सैटेलाइट्स ने एकसाथ उड़ान भरी। भारतीय समय के अनुसार, आज सुबह 7:09 बजे यह लॉन्‍च किया गया। स्पेसएक्स ने ट्विटर पर इस लॉन्च को लाइव स्ट्रीम किया। इसमें रॉकेट के बारे में अपडेट दिया गया। लॉन्‍च के एक घंटे बाद 46 सैटेलाइट्स के डिप्‍लॉयमेंट को कन्‍फर्म कर दिया गया। 

कंपनी ने बताया है कि बाकी स्पेसएक्स रॉकेटों की तरह इस रॉकेट से अलग हुआ मिशन का फर्स्‍ट स्‍टेज बूस्टर एक ड्रोनशिप पर वापस उतर गया है। इसका नाम है- "ऑफ कोर्स आई स्टिल लव यू"। स्पेसडॉटकॉम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फाल्कन-9 रॉकेट का छठा लॉन्‍च था। इससे पहले इसने अर्थ-ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट ‘सेंटिनल-6 माइकल फ्रीलिच' और स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स के तीन बैचों को लॉन्च किया है। ‘सेंटिनल-6 माइकल फ्रीलिच' नाम का सैटेलाइट अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का डबल एस्‍टरॉयड रीडायरेक्‍शन टेस्‍ट मिशन है। 
 

स्टारलिंक एक सैटेलाइट बेस्‍ड ग्‍लोबल इंटरनेट सिस्‍टम है। इसे स्पेसएक्स डेवलप कर रही है, ताकि दुनिया के कम सर्विस वाले क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बनाई जा सके। इसी क्रम में स्पेसएक्स ने साल 2019 के बाद से लगभग 2,700 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लो-अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च किया है। अमेरिका समेत कई देशों में स्‍टारलिंक की सर्विस शुरू हो गई हैं। वहां इसे इस्‍तेमाल करने का खर्च 110 डॉलर प्रतिमाह के आसपास है। 

हालांकि स्‍टारलिंक इस सेक्‍टर में अकेली नहीं है। सैटेलाइट ऑपरेटर वनवेब समेत जेफ बेजोस का कुइपर प्रोजेक्‍ट यहां स्‍टारलिंक को चुनौती देने पर काम कर रहे हैं। ये कंपनियां भी जल्‍द अपना सैटेलाइट ब्रॉडबैंड नेटवर्क शुरू करने वाली हैं। इसके बाद इस क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ेगी। अनुमान है कि इसका फायदा यूजर्स को मिलेगा, क्‍योंकि उन्‍हें टैरिफ में छूट ऑफर हो सकती है। 
Advertisement

इस सेक्‍टर में लीड करने के लिए स्‍टारलिंक कई डील भी कर रही है। एक डील के तहत फ्लाइट में भी वायरलेस इंटरनेट की सुविधा देने की तैयारी है। कंपनी ने सेमी प्राइवेट जेट सर्विस JSX के साथ डील की है जिसमें 100 हवाई जहाजों में स्टारलिंक टर्मिनल लगाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक स्टारलिंक नेटवर्क से जुडा पहला प्लेन उड़ान भरने के लिए तैयार होगा। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Dhurandhar कब आएगी OTT पर? सामने आई नई डेट, अब तक 130 करोड़ का कलेक्शन!
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla का कमजोर परफॉर्मेंस, VinFast ने बेचे 6 गुना ज्यादा EV
  2. Realme Narzo 90 सीरीज में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में लॉन्च
  3. क्या है भारत का चिप वाला E-Passport और इसके लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब कुछ
  4. Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट
  5. Starlink क्या है, कैसे करता है काम? भारत में इसकी कीमत से लेकर फायदे–कमियों तक, यहां समझें सब कुछ
  6. Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
  7. Xiaomi 17 के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च की तैयारी, NBTC पर हुई लिस्टिंग
  8. Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म, बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा से होगी लैस!
  9. मात्र 199 रुपये में Gemini 3 Pro का एक्सेस, Gmail, Photos के लिए 200GB स्टोरेज, जानें क्या है Google का गजब प्लान
  10. Hero MotoCorp ने Ola Electric को पीछे छोड़ा, Bajaj दूसरे नंबर पर, जानें कौन रहा टॉप पर?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.