• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • Nasa के लिए पुराना हुआ जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप! 2040 के लॉन्‍च पर काम शुरू, जानें पूरा मामला

Nasa के लिए पुराना हुआ जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप! 2040 के लॉन्‍च पर काम शुरू, जानें पूरा मामला

एजेंसी इसे हैबिटेबल वर्ल्ड्स ऑब्जर्वेटरी (Habitable Worlds Observatory) कहती है। यह 6.5 मीटर का स्पेस टेलीस्कोप होगा।

Nasa के लिए पुराना हुआ जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप! 2040 के लॉन्‍च पर काम शुरू, जानें पूरा मामला

Photo Credit: SpaceNews

नए टेलिस्‍कोप को तैयार करने से पहले वैज्ञानिक भविष्‍य से जुड़े मिशनों की प्राथमिकता को देख रहे हैं।

ख़ास बातें
  • नासा भविष्‍य के लिए स्‍पेस टेलिस्‍कोप पर काम कर रही है
  • इसे हैबिटेबल वर्ल्ड्स ऑब्जर्वेटरी कहा जा रहा है
  • साल 2040 से इसकी लॉन्चिंग की शुरुआत हो सकती है
विज्ञापन
अंतरिक्ष में तैनात सबसे बड़ी दूरबीन कौन सी है? उसका नाम है जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलिस्‍कोप (James Webb Space Telescope)। नासा के इस टेलिस्‍कोप ने पिछले साल यानी 2022 से काम करना शुरू किया है, लेकिन  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी भविष्‍य के बारे में सोचने लगी है। वह तैयारी कर रही है फ्यूचर में लॉन्‍च किए जाने वाले नए और बड़े स्‍पेस टेलिस्‍कोप की। हालांकि इसे लॉन्‍च करने में करीब 2 दशक यानी 20 साल लग सकते हैं। क्‍या है नासा की तैयारी आइए जानते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप ने अभी-अभी काम करना शुरू किया है और यह कई वर्षों तक सेवाएं देगा। फ‍िर नासा को नए टेलिस्‍कोप पर काम करने की जरूरत क्‍यों है। दरअसल, नासा और तमाम स्‍पेस एजेंसियां भविष्‍य के हिसाब से अपने प्रोजेक्‍ट्स तैयार करती रहती हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप की योजना भी कई वर्ष पहले बना ली गई थी और तब नासा का हबल टेलिस्‍कोप (Hubble Telescope) अंतरिक्ष में अपना काम बखूबी कर रहा था। हबल अभी भी सर्विस में है और नासा ने जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप का संचालन शुरू कर दिया है। इसी तरह भविष्‍य में भी जेम्‍स वेब अपना काम कर रहा होगा और नासा का नया टेलिस्‍कोप लॉन्‍च हो जाएगा।   

रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने पिछले मिशनों से जो सीखा है, उसी के आधार पर नए टेलिस्‍कोप को तैयार किया जाएगा। अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी की 241वीं बैठक में नासा के अधिकारियों ने टेलिस्‍कोप डेवलप करने के बारे में अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया। एजेंसी इसे हैबिटेबल वर्ल्ड्स ऑब्जर्वेटरी (Habitable Worlds Observatory) कहती है। यह 6.5 मीटर का स्पेस टेलीस्कोप होगा। 

नासा इस प्रोग्राम को ग्रेट ऑब्‍जर्वेट्री टेक्‍नॉलजी मैच्‍युरेशन प्रोग्राम यानी GOMAP भी कहती है। बैठक में नासा के खगोल भौतिकी डिविजन के निदेशक मार्क क्लैम्पिन ने कहा कि जीओएमएपी के तीन चरणों में से पहला चरण लगभग पूरा हो गया है। यानी नासा ने नई स्‍पेस ऑब्‍जर्वेट्री से जुड़ी योजनाएं और नीतियां तैयार कर ली हैं। दूसरे चरण में इस ऑब्‍जर्वेट्री की अवधारणा यानी कॉन्‍सेप्‍ट को पूरा किया जाएगा। 
 

नए टेलिस्‍कोप से यह हैं उम्‍मीदें

रिपोर्टों के अनुसार, नए टेलिस्‍कोप को तैयार करने से पहले वैज्ञानिक भविष्‍य से जुड़े मिशनों की प्राथमिकता को देख रहे हैं। इसमें संभावित रूप से रहने योग्‍य ग्रह यानी एक्‍सोप्‍लैनेट शामिल हैं, जहां पृथ्‍वी की तरह जीवन हो सकता है। इसके अलावा जनरल एस्‍ट्रोफ‍िजिक्‍स से जुड़ी खोज शामिल हैं। 

स्‍पेसन्‍यूजडॉटकॉम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जल्‍द वैज्ञानिकों की टीम टेलिस्‍कोप के डिजाइन को देखेगी। नासा को बताएगी कि कौन सा‍ डिजाइन बेहतर हो सकता है। 

जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्‍ट का तीसरा चरण साल 2028 से शुरू हो सकता है। साल 2029 में हैबिटेबल वर्ल्ड ऑब्जर्वेटरी के फेज-ए  पर काम शुरू हो सकता है। साल 2040 में ऑब्‍जर्वेट्री को लॉन्‍च करने की योजना है। हालांकि कई वैज्ञानिक चाहते हैं कि नासा अपने प्रोजेक्‍ट को और तेज करे। 

 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G vs Vivo Y19e: ₹8000 में कौन सा फोन है बेस्ट
  2. दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka में मात्र 56 हजार में iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max पर जबरदस्त डील
  3. फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये तरीका नहीं होगा आपको मालूम, जानें
  4. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  5. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  6. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  7. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  8. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  9. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  10. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »