नासा के एक वैज्ञानिक ने अजब कारनाम कर दिखाया है। वैज्ञानिक ने स्पेस से दिख रहे समुद्र के रंगों के डेटा को म्यूजिक नोट के साथ मिला दिया है। इसके लिए वैज्ञानिक और उसके भाई ने 18 महीने तक लगातार काम करके एक ऐसा ऑनलाइन प्रोग्राम बनाया जो समुद्र के कलर डेटा को म्यूजिकल नोट्स के साथ जोड़ देता है जिससे एक मधुर संगीत पैदा होता है। यानि कि, कोई नदी जब समुद्र में मिलती है तो उस स्थान को ऊपर से देखने पर नदी और सागर के रंगों में बदलाव दिखता है। ये रंग हर जगह पर अपना एक डेटा बनाते हैं। NASA के Goddard Space Flight Center के वैज्ञानिक रोज इस महासागरीय इमेजरी को स्टडी करते हैं। इस खूबसूरत इमेजरी को नासा के वैज्ञानिक रयान वेंदरम्यूलिन ने संगीत की जुबान देने की सोची।
"हम एक ऐसी कहानी बताना चाहते थे जो हमारे समुद्र की कनेक्टिविटी को सुने जा सकने वाले अनुभव में बयां करती हो। इसके लिए हमने म्यूजिक का इस्तेमाल किया क्योंकि यह ज्यादा आकर्षक और डाइनेमिक लगता है, और हमें कई तरह के बैकग्राउंड्स से जोड़ने की क्षमता रखता है।" NASA के Goddard Space Flight Center के वैज्ञानिक रयान वेंदरम्यूलिन ने एक प्रेस बयान में कहा।
वेंदरम्यूलिन ने अपने इस समुद्री स्वर अनुभव की शुरुआत Rio de la Plata नाम के एस्चुरी की ओशन कलर इमेज से की, यह एस्चुरी उरूग्वे नदी और पराना नदी के मिलने से बनती है जो उरूग्वे और अर्जेन्टिना का बॉर्डर बनाती है। वे इसकी खूबसूरती और जटिलता में जैसे खो गए थे। इससे वेंदरम्यूलिन को एक आइडिया मिला कि अगर इस इमेज की अपनी एक ध्वनि हो तो वो कैसी होगी?
"मैंने सैटेलाइट इमेज से ट्रांजैक्टिव डेटा निकालना शुरू किया। मैंने रेड, ग्रीन और ब्लू चैनल के पैटर्न को देखा। साफ था कि वे एक ही दिशा में नहीं जा रहे थे। इसमें कुछ था, जो छुपा हुआ था। ये जो आप धुन सुन रहे हैं, ये डेटा वैसा ही है जैसा कि वो असल में है। ये वेरिएशन कानों के लिए एक नेचुरल पटिया (रंग मिलाने की मेज) तैयार करते हैं।" वैज्ञानिक ने एक प्रेस बयान में कहा। इस रचना का वीडियो यू-ट्यूब पर भी शेयर किया गया है, जिसमें इमेजरी डेटा को मधुर संगीत में बदल दिया गया है।
ओशन की कलर इमेजरी से डेटा निकालने के बाद वेंदरम्यूलिन इसे साउंड के साथ मिलाना चाहते थे। यहां पर उनको अपने भाई जॉन वेंदरम्यूलिन की मदद लेनी पड़ी जो एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर हैं। रयान से डेटा लेने के बाद जॉन ने एक प्रोग्रामिक इंटरफेस बनाया जिसने डेटा को म्यूजिकल नोट्स में बदल दिया। उसके बाद उन्होंने इस टूल को मोडिफाई किया जिससे ट्रांसलेटेड डेटा को डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन में इम्पोर्ट कर दिया गया।