इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में जमा कचरे को पहली बार एयरलॉक से फेंका गया, देखें वीडियो

इस एयरलॉक सिस्‍टम को नैनोरैक ने तैयार किया है, जिसका काम अंतरिक्ष में कचरे का निपटारा करना है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 10 जुलाई 2022 14:01 IST
ख़ास बातें
  • लगभग 172 पाउंड (78 किलोग्राम) कचरा रिलीज किया गया
  • ISS में पहली बार इस्‍तेमाल की गई यह तकनीक
  • नैनोरैक्‍स और नासा ने मिलकर इसे डेवलप किया था

2 जुलाई को ISS के कमर्शल बिशप एयरलॉक से एक विशेष कचरा बैग के अंदर लगभग 172 पाउंड (78 किलोग्राम) कचरा डाला गया है।

Photo Credit: nanoracks.com

दुनियाभर की स्‍पेस एजेंसियां अंतरिक्ष में अपने सैटेलाइट लॉन्‍च करती रही हैं। ये सैटेलाइट और स्‍पेस एजेंसियों द्वारा भेजे जा रहे स्‍पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में परेशानी की वजह बन रहे हैं। इनकी वजह से वहां ट्रैफ‍िक तो बढ़ा ही है, स्‍पेस कचरे में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा कचरा जो अंतरिक्ष में पृथ्‍वी की कक्षा में तैरता रहता है। इसकी मात्रा इतनी ज्‍यादा हो गई है कि यह वहां अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी खतरा बन रहा है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में रहकर स्‍पेस रिसर्च कर रहे अंतरिक्ष यात्री इस कचरे के खतरे की चपेट में हैं। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि खुद अंतरिक्ष यात्री भी बड़ी मात्रा में ऐसा कचरा जनरेट कर रहे हैं। अब एक अच्‍छी खबर इसे डिस्‍पोज करने को लेकर सामने आई है। 

स्‍पेस सर्विस कंपनी नैनोरैक (Nanoracks) ने बताया है कि इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर मौजूद चालक दल के सदस्यों को कचरा निपटाने का एक नया तरीका मिल गया है। हाल ही में 2 जुलाई को ISS के कमर्शल बिशप एयरलॉक से एक विशेष कचरा बैग के अंदर लगभग 172 पाउंड (78 किलोग्राम) कचरा डाला गया है। इस एयरलॉक सिस्‍टम को नैनोरैक ने तैयार किया है, जिसका काम अंतरिक्ष में कचरे का निपटारा करना है। 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई को उसने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तैनात बिशप एयरलॉक को सफलतापूर्वक चलाया और स्टेशन से लगभग 172 lbs कचरे को डिस्‍पोज करने के लिए नैनोरैक्स इस टेक्‍नॉलजी को डिप्‍लॉय किया। यह नई ऑर्बिटल वेस्‍ट-डिस्‍पोजल टेक्निक की टेस्टिंग थी, जिसे नैनोरैक्‍स ने नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के सहयोग से पूरा किया। बताया जाता है कि कचरा अच्‍छी तरह से तैर गया। 



ISS में सवार अंतरिक्ष यात्री अब तक जो कचरा इकट्ठा करते थे उसे महीनों तक अपने अंतरिक्ष के घर में ही स्‍टोर करते थे। बाद में इसे सिग्नस कार्गो व्‍हीकल में भरा जाता था। कचरे के थैलों से भरा अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा एंट्री करते समय जल जाता था। अब नए डिस्‍पोजल सिस्‍टम के साथ ISS पर मौजूद टीम 600 पाउंड तक कचरा भर सकती है, जिसे नैनोरैक्‍स के एयरलॉक की मदद से डिस्‍पोज किया जाएगा। खास बात यह है कि स्‍पेस फ्लाइट्स के लिए कचरा डिस्‍पोज की यह तकनीक पहले से इस्‍तेमाल की जाती रही है। नैनोरैक्‍स ने इस तकनीक को वीडियो के जरिए भी समझाया है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  2. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  3. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
  2. Kodak Matrix QLED TV 43, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  3. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  4. Honda ने पेश की WN7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 130 किलोमीटर की रेंज
  5. Xiaomi 15T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 5,500mAh बैटरी
  6. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  7. Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत
  8. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
  9. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  10. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.