चीन ने साल 2022 का अपना आखिरी स्पेस लॉन्च कल यानी गुरुवार को कर दिया। लेकिन इस लॉन्च ने फिलीपींस को ‘मुसीबत' में डाल दिया है। जिस लॉन्ग मार्च 3बी रॉकेट (Long March 3B) से चीन ने अपने सैटेलाइट को लॉन्च किया, उसका मलबा फिलीपींस के इलाके में गिर सकता है। फिलीपीन स्पेस एजेंसी ने रॉकेट के मलबे के गिरने की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को लॉन्ग मार्च 3बी रॉकेट ने जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से उड़ान भरी थी। यह रॉकेट अपने साथ शियान-10 02 (Shiyan-10 02) सैटेलाइट लेकर गया था, जिसका इस्तेमाल अंतरिक्ष के पर्यावरण की मॉनिटरिंग के लिए किया जाएगा।
चीन के स्पेस लॉन्च के बाद फिलीपीन स्पेस एजेंसी (PhilSA) ने
कहा कि लॉन्ग मार्च 3बी रॉकेट के मलबे के असंतुलित होकर गिरने की संभावना है। एजेंसी ने उन अनुमानित जगहों के बारे में भी बताया है जहां रॉकेट का मलबा गिर सकता है।
अच्छी बात यह है कि रॉकेट मलबे के जमीनी इलाके या शहरी क्षेत्र में गिरने की संभावना नहीं है। हालांकि इसकी वजह से जहाजों, विमानों, मछली पकड़ने वाली नावों आदि को खतरा हो सकता है। हालांकि मलबा कहां गिरेगा, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं है। एजेंसी ने कहा है कि यह काफी हद तक मौसम और पृथ्वी के रोटेशन पर निर्भर करेगा। फिलीपीन की स्पेस एजेंसी ने कहा है कि रॉकेट का मलबा दिखाई देता है, तो फौरन लोकल अधिकारियों को जानकारी दी जाए।
एजेंसी ने आम लोगों से कहा है कि रॉकेट मलबे के नजदीक ना जाएं, उसमें जहरीले अवशेष हो सकते हैं। गौरतलब है कि कल हुआ लॉन्च एक सप्ताह में चीन का दूसरा स्पेस लॉन्च था। यह पहली बार नहीं है, जब चीनी रॉकेट के मलबे ने फिलीपींस और अन्य पड़ोसी देशों को ‘परेशान' किया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) यह कहती रही है कि चीन अपने स्पेस रॉकेटों को नियंत्रित तरीके से पृथ्वी पर नहीं गिराता।