Google Earth पर दिखा एलियंस का दरवाजा! आखिर क्‍या है इस तस्‍वीर का सच?

Aliens : अमेरिका के एरिजोना में ग्रैंड कैन्यन घाटी में दिखे ऑब्‍जेक्‍ट्स विशेषज्ञों को रोमांचित कर रहे हैं। इसने उन लोगों को बहस का मौका दिया है, जो मानते हैं कि हमारी दुनिया में एलियंस भी रहते हैं।

Google Earth पर दिखा एलियंस का दरवाजा! आखिर क्‍या है इस तस्‍वीर का सच?

Aliens : वेन और अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोई इजिप्टियन प्‍लेस है, जबकि कई लोग इस जगह को मंगल ग्रह से जोड़ रहे हैं।

ख़ास बातें
  • ग्रैंड कैन्यन घाटी में नजर आए ऑब्‍जेक्‍ट्स
  • लोग इन्‍हें एलियंस से जोड़ रहे हैं
  • एलियंस से जुड़ी टनल या रास्‍ता बताया जा रहा है
विज्ञापन
अमेरिका के एरिजोना राज्य से होकर बहने वाली कोलोरेडो नदी की धारा से बनी ग्रैंड कैन्यन घाटी (Grand Canyon) जितनी खूबसूरत है, उतनी ही रहस्‍यों से भी घिरी है। भू-विशेषज्ञों का मानना है कि यह घाटी करीब 60 लाख साल पहले वजूद में आई।  446 किलोमीटर लंबी और 6 हजार फीट गहरी इस घाटी में दिखे ऑब्‍जेक्‍ट्स विशेषज्ञों को रोमांचित कर रहे हैं। इसने उन लोगों को बहस का मौका दिया है, जो मानते हैं कि हमारी दुनिया में एलियंस भी रहते हैं। कई सिद्धांतकार यह कह रहे हैं कि Google Earth में दिखाई दे रहा ऑब्‍जेक्‍ट रहस्‍यमयी प्राचीन द्वारमार्ग (Doorway) है, जिसका संबंध एलियंस से हो सकता है।  

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के अनुसार, कन्स्पिरसी सिद्धांतकार (Conspiracy theorists) वेन वेल्स ने इन ऑब्‍जेक्‍ट्स को अद्भुत खोज बताया है। उन्‍होंने लिखा कि ये प्राचीन खंडहर मुझे एरिजोना में ग्रैंड कैन्यन में मिले। उन्‍होंने कहा कि इन प्राचीन खंडहरों की जांच के लिए ड्रोन भेजना सही रहेगा। उनके मुताबिक यह टनल जैसा कुछ है। वेन और अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोई इजिप्टियन प्‍लेस है, जबकि कई लोग इस जगह को मंगल ग्रह से जोड़ रहे हैं। 

बेस्‍ट सेलर लेखक ब्रैड ऑलसेन ने भी इस बारे में अपनी राय दी है। उन्‍होंने कहा कि इसे देखकर तो मेरे होश उड़ गए। ये ऑब्‍जेक्‍ट्स एक रहस्यमयी विमान दुर्घटना के मलबे को Google मैप्‍स पर देखे जाने के दौरान मिले। विमान की एक तस्वीर रेडिट पेज r/GoogleMaps पर पोस्ट की गई थी। कैप्शन में लिखा था, "डेथ वैली के पास यह चीज मिली जो दुर्घटनाग्रस्त विमान की तरह दिखती है, किसी को पता है कि क्या यह दुर्घटनाग्रस्त विमान है?

इस सवाल पर कई Reddit यूजर्स ने जवाब दिया। कई ने तो विमान के सटीक मॉडल की भी पहचान कर ली। दावा किया कि वह FJ-2 फ्यूरी है, जो एक फाइटर जेट था। विमान साल 1962 में रिटायर हो गया था। रेडिट पर यूजर्स ने लिखा कि ऐसे विमानों का इस्‍तेमाल किसी प्रैक्टिस के लिए किया जा सकता है। हालांकि किसी के पास इस बात का लॉजिक नहीं था कि विमान वहां पहुंचा कैसे। एक शख्‍स का कहना था एलियंस की वजह से। बहरहाल, तमाम सिद्धांतकार अब उन ऑब्‍जेक्‍ट्स पर बहस कर रहे हैं, जो विमान की तलाश के बाद मिले हैं। हालांकि ये एलियंस का प्रवेशमार्ग हो सकते हैं, ऐसे दावे सच्‍चाई से काफी दूर नजर आते हैं। 

 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के टू-व्हीलर्स की अप्रैल में बिक्री 45 प्रतिशत बढ़ी 
  2. Amazon Great Summer Sale 2024: Apple, Asus, Dell सहित कई ब्रांड्स के लैपटॉप पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ये हैं सभी डील्स
  3. Ulefone के इस रगेड फोन में है 15,600mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  4. Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5-इंच का मॉनिटर
  5. Caviar की इस कस्टम ई-बाइक को खरीदने पर फ्री मिलेगा कस्टम iPhone 15 Pro! लेकिन पहले जान लें कीमत
  6. Google ऐप से कॉलिंग के समय दिखाई और सुनाई देंगे विजुअल और साउंड इफेक्ट, ऐसे करें एक्टिवेट
  7. Maruti Suzuki की अप्रैल में बिक्री बढ़कर 1,68,089 यूनिट्स पर पहुंची
  8. Redmi ने बेचे 1.5 करोड़ Note 13 सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स, Amazon सेल में मिल रही तगड़ी छूट!
  9. Mahindra की SUV की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी, Thar, XUV700 की जोरदार डिमांड
  10. लॉन्‍च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy F55 5G की कीमत! आप भी जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »