यह बदलाव अगर हकीकत बनता है तो यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क के लिए सिर्फ eSIM प्रोफाइल ऐक्टिवेट करनी होगी, जो खासकर उन देशों में फायदेमंद है जहां eSIM सपोर्ट पूरी तरह से उपलब्ध है।
Google Pixel 10 सीरीज का लॉन्च इवेंट 20 अगस्त 2025 को होने वाला है
Google के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 सीरीज को लेकर एक नया दावा सामने आया है, जिसने टेक सर्कल में हलचल मचा दी है। लीक के मुताबिक, Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में फिजिकल SIM ट्रे को हटाकर डुअल eSIM सपोर्ट दिया जा सकता है। यानी, पारंपरिक सिम कार्ड का जमाना खत्म हो सकता है, कम से कम कुछ वेरिएंट्स में। ऐसा स्टेप पहले Apple द्वारा लिया जा चुका है, लेकिन केवल अमेरिकी मार्केट के लिए। हालांकि, Android स्मार्टफोन ब्रांड्स इस कदम को लेने से अभी तक कतराते आए हैं।
Evan Blass (X/@eveleaks) ने अपने एक पोस्ट से टेक की दुनिया में थोड़ी हलचल मचा दी है, क्योंकि उनके पोस्ट के मुताबिक, Pixel 10 सीरीज, जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL लॉन्च होने वाले हैं, में SIM कार्ड ट्रे नहीं मिलेगी। इसके बजाय यह दो eSIM को सपोर्ट करेंगे। हालांकि, उनका कहना है कि Pixel 10 Pro Fold में हार्डवेयर SIM के लिए स्लॉट दिया जाएगा।
यह बदलाव अगर हकीकत बनता है तो यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क के लिए सिर्फ eSIM प्रोफाइल ऐक्टिवेट करनी होगी, जो खासकर उन देशों में फायदेमंद है जहां eSIM सपोर्ट पूरी तरह से उपलब्ध है। हालांकि, भारत जैसे मार्केट में यह कदम चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि यहां अभी भी फिजिकल सिम कार्ड का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है।
लेटेस्ट लीक में ब्लास ने कुछ टिप्सटर का हवाला दिया है, जो हैरान करता है, क्योंकि ज्यादातर तक लीक्स खुद के भरोसे शेयर किया करते हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट जानकारी हालिया महीनों में लीक हुए डिजाइन रेंडर्स से उलट है, जिनमें SIM ट्रे देखी जा चुकी है। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि गूगल यह बदलाव सिर्फ यूएस मार्केट के लिए कर सकता है, जबकि बाकी देशों में फिजिकल सिम ट्रे बरकरार रहेगी।
हालिया डिजाइन लीक के मुताबिक Pixel 10 सीरीज में कुछ और बदलाव भी हो सकते हैं, जैसे डुअल स्पीकर्स, SIM ट्रे की पोजिशन ऊपर शिफ्ट होना और कैमरा मॉड्यूल में हल्का रीडिजाइन।
पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Pixel 10 सीरीज में Google का खुद का डेवलप किया हुआ Tensor G5 चिपसेट होगा, जो TSMC की 3nm प्रोसेस पर बना होगा। इसके साथ बेहतर बैटरी लाइफ, AI इंटीग्रेशन और कैमरा अपग्रेड भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, Pixel 10 Pro में नए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और बेहतर नाइट मोड के आने की भी चर्चा है।
Google Pixel 10 सीरीज का लॉन्च इवेंट 20 अगस्त 2025 को होने वाला है। तब यह साफ हो जाएगा कि यह सिर्फ अफवाह है या वाकई में गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फिजिकल SIM ट्रे को अलविदा कहने वाला है।
नहीं, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Pixel 10 सीरीज़ में केवल eSIM सपोर्ट होगा और फिजिकल SIM ट्रे हटा दी जाएगी।
eSIM एक डिजिटल SIM होती है जो डिवाइस में इनबिल्ट होती है। इसे मोबाइल नेटवर्क से एक्टिवेट किया जाता है, जिससे फिजिकल SIM की जरूरत नहीं पड़ती।
Google का फ्लैगशिप Pixel 10 और Pixel 10 Pro अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।
भारत में फिलहाल Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) eSIM सर्विस ऑफर करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन