Chandrayaan-3 मिशन की कामयाबी में झूम रहे भारत को अब से 42 घंटे बाद एक और सफलता मिलने वाली है! देश का पहला सूर्य मिशन ‘आदित्य' (Aditya L1) 2 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) एक और इतिहास रचने के करीब पहुंच गई है।
‘आदित्य-एल1' मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च को आप लाइव (Aditya L1 Mission Live Streaming details) देख सकते हैं।
Aditya L1 Mission कितने बजे लॉन्च होगा?
इसरो के अनुसार, भारत के पहले सूर्य मिशन को 2 सितंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। इसरो इस लॉन्च का लाइव टेलिकास्ट करेगी।
Aditya L1 Mission का लॉन्च ऑनलाइन लाइव कहां देखें?
चंद्रयान-3 मिशन की तरह ही आदित्य एल1 मिशन का भी लाइव टेलिकास्ट ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इसरो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और फेसबुक पेज पर इसका लाइव टेलिकास्ट दिखाया जाएगा।
इस लिंक पर क्लिक करके आप लाइव लॉन्च देख सकते हैं। यह भारत का पहला सौर मिशन है। मिशन के तहत एक स्पेसक्राफ्ट को सूर्य के कोरोना (सूर्य की सबसे बाहरी परत) का ऑब्जर्वेशन करने के लिए भेजा जाएगा। स्पेसक्राफ्ट, पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर एल1 पॉइंट (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंज बिंदु) पर सूर्य को मॉनिटर करेगा।
आदित्य एल1 मिशन को पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। स्पेसक्राफ्ट अपने साथ 7 पेलोड लेकर जाएगा, जो अलग-अलग वेव बैंड में फोटोस्फेयर (प्रकाशमंडल), क्रोमोस्फेयर (सूर्य की दिखाई देने वाली सतह से ठीक ऊपरी सतह) और सूर्य की सबसे बाहरी परत (कोरोना) का ऑब्जर्वेशन करने में मदद करेंगे।
आदित्य-एल1 मिशन पूरी तरह से स्वदेशी है। इसे तैयार करने में कई राष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी है। बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (आईआईए) ने विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (वीईएलसी) पेलोड को तैयार किया है, जबकि इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे ने सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (एसयूआईटी) पेलोड को इस मिशन के लिए तैयार किया है।