अंटार्कटिका में बर्फ के नीचे मिली 460km लंबी ‘छुपी’ हुई नदी, लेकिन यह खुश होने की बात नहीं! जानें क्‍यों

बर्फ के नीचे बहने वाली इस नदी की खोज एक एयरक्राफ्ट में लगे रडार की मदद से की गई। हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मालूम हुआ कि यह नदी करीब 460 किलोमीटर लंबी है और वेडेल सागर (Weddell Sea) में पहुंचकर खत्‍म होती है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 3 नवंबर 2022 11:21 IST
ख़ास बातें
  • बर्फ की चादर के नीचे बहती है नदी
  • लंबी रिसर्च के बाद खोजा गया नदी को
  • लेकिन इसके बहने से बर्फ जल्‍दी पिघल सकती है

अगर यह सिस्टम पिघल जाए, तो दुनियाभर के समुद्र के स्तर को 14.1 फीट तक बढ़ा सकता है।

Photo Credit: Live science

अंटार्कटिका (Antarctica) को जाना जाता है वहां बिछी बर्फ की मोटी चादरों और जमा देने वाले तापमान के लिए। लेकिन रिसर्चर्स ने इस इलाके में एक ऐसी खोज की है, जिसकी उम्‍मीद सपने में भी नहीं की गई होगी। नए शोध से पता चलता है कि अंटार्कटिका में बर्फ की मोटी चादर के नीचे नदी बहती है। इसकी लंबाई इंग्लैंड की सबसे लंबी नदियों में से एक थेम्‍स  (Thames) से भी ज्‍यादा है। बर्फ के नीचे बहने वाली इस नदी की खोज एक एयरक्राफ्ट में लगे रडार की मदद से की गई। लंबे वक्‍त तक हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मालूम हुआ कि यह नदी करीब 460 किलोमीटर लंबी है और वेडेल सागर (Weddell Sea) में पहुंचकर खत्‍म होती है। 

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, इंपीरियल कॉलेज लंदन के ग्रांथम इंस्टीट्यूट (Grantham Institute) के ग्लेशियोलॉजिस्ट और स्‍टडी के को-ऑथर मार्टिन सीगर्ट ने एक बयान में कहा कि कुछ दशक पहले जब हमने पहली बार अंटार्कटिका की बर्फ के नीचे झीलों की खोज की थी, तो सोचा था कि वे एक-दूसरे से अलग-थलग हैं। अब हम यह समझ रहे हैं कि वहां एक पूरा सिस्‍टम है, जो विशाल नदी नेटवर्क से जुड़ा है। 

बहने वाले इस नेटवर्क का मतलब है कि बर्फ की चादर के नीचे फिसलन है। सिगर्ट ने कहा कि अगर यह सिस्टम पिघल जाए, तो दुनियाभर के समुद्र के स्तर को 14.1 फीट तक बढ़ा सकता है। हालांकि रिसर्चर्स यह नहीं जानते कि पृथ्‍वी के गर्म होने पर यह सिस्‍टम कैसे रिएक्‍ट करेगा। नदी का पूरा सिस्‍टम धीरे-धीरे बह रही बर्फ की चादर के नीचे है। रिसर्चर्स का कहना है कि अंटार्कटिका में बर्फ की इस चादर के तेजी से पिघलने के कारण इसके नीचे बह रही नदी के सिस्‍टम में ज्‍यादा पानी आ सकता है। नदी, बर्फ को होने वाले नुकसान को तेज कर सकती है और बर्फ की शेल्‍फ का पिघलना बढ़ सकता है। यह रिसर्च भविष्‍य के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर सकते हैं कि जलवायु परिवर्तन के कारण भविष्‍य में अंटार्कटिका कितनी जल्‍दी अपनी बर्फ को खो सकता है। 

इसी साल अगस्‍त महीने में आई एक रिपोर्ट में पता चला था कि अंटार्कटिका में बर्फ उम्मीद से ज्यादा तेजी से पिघल रही है। NASA की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) के रिसर्चर्स के नेतृत्व में हुई स्टडी में पता चला था कि जलवायु परिवर्तन अंटार्कटिका में तैरती बर्फ की विशाल सिल्लियों को कमजोर कर रहा है और समुद्र स्तर में बढ़ोतरी कर रहा है। स्टडी में पता चला था कि ग्लेशियर्स के पतले होने और बर्फ की सिल्लियों का टूटने से 1997 के बाद से अंटार्कटिका की बर्फ की सिल्लियों के द्रव्‍यमान में 12 ट्रिलियन टन की कमी आई है, जो पिछले अनुमान से दोगुना है।
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. RedMagic 11 Air गेमिंग फोन की पहली झलक, 24GB रैम, 7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग जैसे फीचर्स लीक
  2. CES 2026: स्मार्टबैंड, रिंग के बाद अब स्मार्ट जूलरी! Nirva के खूबसूरत नेकलेस-ब्रेसलेट बताएंगे आपका मूड, सुधारेंगे रिश्ते!
  3. Samsung Galaxy S26 की लॉन्च डेट फिर लीक, मार्च में इस दिन से शुरू होगी सेल! जानें सबकुछ
  4. Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
  5. Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
  6. ChatGPT for Healthcare: OpenAI ChatGPT की अब हेल्थकेयर में एंट्री! अस्पतालों, डॉक्टर्स को ऐसे होगा फायदा
  7. स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी
  8. मोबाइल का इस्तेमाल जल्द हो सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ 15 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
  9. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. साउथ अफ्रीका में नहीं शुरू हो सकता है Starlink, क्योंकि मैं काला नहीं हूं, मस्क ने बताई बड़ी वजह
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.