Asteroid : आज 3 एस्‍टरॉयड आ रहे पृथ्‍वी के करीब, अगर टकराए, तो क्‍या होगा अंजाम?

Asteroid : आज पृथ्‍वी के करीब आ रहे तीनों एस्‍टरॉयड का शुरुआती नंबर 2023 है। यानी इन्‍हें इसी साल खोजा गया है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 22 मई 2023 11:01 IST
ख़ास बातें
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दी जानकारी
  • तीनों एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के लिए हैं संभावित रूप से खतरनाक
  • इनकी दिशा में बदलाव हो जाए, तो पृथ्‍वी पर आ सकती है तबाही

Asteroid : वैज्ञानिक मानते आए हैं कि करोड़ों साल पहले धरती से डायनासोरों का खात्‍मा एक एस्‍टरॉयड की टक्‍कर से मचे विनाश के कारण ही हुआ था।

आज हमारी पृथ्‍वी के करीब से 3 एस्‍टरॉयड (Asteroid) गुजरने वाले हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने यह जानकारी दी है। तीनों ही एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के लिए ‘संभावित रूप से खतरनाक' की कैटिगरी में हैं। इसका मतलब है कि इनकी दिशा में परिवर्तन होने और फोकस पृथ्‍वी की ओर होने पर ये हमारे ग्रह पर बड़ी तबाही ला सकते हैं। धरती के करीब आ रहा एक एस्‍टरॉयड जिसे (2023 KS) के नाम से जाना जाता है, सबसे ज्‍यादा चिंताजनक है। जब यह पृथ्‍वी के करीब होगा, तब दोनों के बीच दूरी 2.35 लाख किलोमीटर रह जाएगी। 

कुछ लाख किलोमीटर की दूरी अंतरिक्ष में मामूली मानी जाती है। वैज्ञानिक उन एस्‍टरॉयड्स को ‘संभावित रूप से खतरनाक' मानते हैं, जो पृथ्‍वी से 80 लाख किलोमीटर या उससे भी कम दूरी से होकर गुजरते हैं। इन एस्‍टरॉयड्स को टेलिस्‍कोपों की मदद से मॉनिटर किया जाता है। हरेक एस्‍टरॉयड को एक नाम दिया जाता है, जिसकी शुरुआत नंबरों से होती है। 

आज पृथ्‍वी के करीब आ रहे तीनों एस्‍टरॉयड का शुरुआती नंबर 2023 है। यानी इन्‍हें इसी साल खोजा गया है। इनमें 2023 KS नाम का एस्‍टरॉयड सबसे ज्‍यादा चुनौतीपूर्ण है। करीब 36 फुट का एस्‍टरॉयड एक बस जितना बड़ा हो सकता है। यह अपोलो समूह के एस्‍टरॉयड्स का हिस्‍सा है। जैसाकि हमने बताया, जब यह ‘चट्टानी आफत' पृथ्‍वी के करीब होगी, तब दोनों के बीच 2.35 लाख किलोमीटर रह जाएगी। ऐसे एस्‍टरॉयड अपनी दिशा बदलकर पृथ्‍वी से टकरा जाएं, तो तबाही ला सकते हैं।

वैज्ञानिक मानते आए हैं कि करोड़ों साल पहले धरती से डायनासोरों का खात्‍मा एक एस्‍टरॉयड की टक्‍कर से मचे विनाश के कारण ही हुआ था। पृथ्‍वी के नजदीक आज रहा एक और एस्‍टरॉयड है- (2023 JK3)। यह करीब 93 फुट चौड़ा है यानी एक एयरोप्‍लेन जितना बड़ा। जब यह पृथ्‍वी के करीब होगा, तब दोनों के बीच दूरी 6 लाख 22 हजार किलोमीटर रह जाएगी। अंतरिक्ष के हिसाब से यह भी बहुत कम है। यह एटन (Aten) एस्‍टरॉयड्स का हिस्‍सा है। ये ऐसे एस्‍टरॉयड होते हैं, जो पृथ्‍वी को क्रॉस करते हैं। 

इन दोनों एस्‍टरॉयड्स के अलावा आज (2023 KQ) नाम की एक और अंतरिक्ष चट्टान पृथ्‍वी के करीब आ रही है। यह तीनों में सबसे बड़ी है, जो करीब 110 फुट की हो सकती है। जब यह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के करीब होगा, तब दोनों के बीच दूरी 51 लाख 70 हजार किलोमीटर रह जाएगी। नासा का अभी तक अनुमान यही है कि तीनों एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। हालांकि वैज्ञानिक इन्‍हें तब तक मॉनिटर करेंगे, जबतक ये पृथ्‍वी से बहुत दूर नहीं चले जाते।  
Advertisement

 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo F31 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh हो सकती है बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन गेमिंग ने कई लोगों को बर्बाद कियाः प्रधानमंत्री मोदी  
  2. Oppo F31 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh हो सकती है बैटरी
  3. Huawei ने लॉन्च किया ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs, 5,600mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स की बल्ले-बल्ले! सॉफ्टवेयर अपडेट से डिस्प्ले बन जाएगा टचस्क्रीन
  5. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: 23 सितंबर से शुरू होगी फेस्टिव सेल, कई डील्स हुईं रिवील!
  6. Vivo X300 Pro में मिल सकता है आगामी Dimensity 9500 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
  7. OnePlus के ये 2 अपकमिंग स्मार्टफोन अल्ट्रा परफॉर्मेंस देंगे, मिलेगी 7000mAh बैटरी!
  8. Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख आई सामने, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  9. Tecno POVA Slim 5G: भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! जानें कीमत
  10. Lava ने भारत में लॉन्च किया Yuva Smart 2, 2,500mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.