Xiaomi ने भारत में Mi Router 4C वाई-फाई राउटर लॉन्च कर दिया है। यह वायरलेस राउटर चार हाई-परफॉर्मेंस ओमनी-डायरेक्शनल एंटीना के साथ आता है। ये एंटीना दूर तक बेहतर कनेक्टिविटी देने में मदद करते हैं। यह राउटर 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई बैंड सपोर्ट करता है और 300 एमबीपीएस तक की स्पीड का सपोर्ट देता है। बता दें कि इस राउटर को चीन में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। अब लंबे समय के बाद आखिरकार कंपनी ने इसे भारत में भी उपलब्ध करा दिया है। मी राउटर 4सी में 64 एमबी रैम और 16 एमबी नॉर फ्लैश रॉम दी गई है। Mi Router 4C को यूज़र्स अपने फोन में Mi Wi-Fi ऐप के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं। यह राउटर बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन टूल्स और पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।
Mi Router 4C price in India
मी राउटर 4सी की भारत में कीमत 999 रुपये है और इसे केवल सफेद रंग में बेचा जाएगा। Mi Router 4C खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट
Mi.com से खरीद सकते हैं। वेबसाइट के मुताबिक, इसकी डिलिवरी 3 दिनों के अंदर होगी और ग्राहक 49 रुपये का अतिरिक्त भुगतान कर इसे एक दिन में भी पा सकते हैं।
Mi Router 4C features
इसमें हाई परफॉर्मेंस ओमनी डायरेक्शनल एंटीना हैं। यह यूजर्स को ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और वेब ब्राउजिंग में लेटेंसी को कम रख कर गेमिंग और स्ट्रीमिंग को बेहतर बनाता है। मी राउटर 4सी राउटर में 2 ट्रांसमिट और 2 रिसीव एंटीना डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से वाई-फाई रेंज बेहतर होती है और सिगनल में स्थिरता बनी रहती है। शाओमी के नए राउटर में 64 एमबी रैम है। इसमें 300 एमबीपीएस तक की वायरलेस स्पीड सपोर्ट दिया गया है। यह एक वक्त में 64 डिवाइस से कनेक्ट कर सकता है।
Mi Router 4C में मीडियाटेक MT7628N प्रोसेसर दिया गया है। यह राउटर 2.4 गीगाहर्ट्ज़ पर 802.11एन वाई-फाई प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है। इसमें दो लैन पोर्ट और एक वैन पोर्ट हैं। इसके अलावा तीन रंगीन एलईडी इंडिकेटर भी दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 195x178.9x107 मिलीमीटर है। जहां तक मी वाई-फाई ऐप का सवाल है तो शाओमी का कहना है कि यूज़र रियल टाइम में बैंडविड्थ पर नज़र रख पाएंगे। यूज़र के पास पैरेंटल कंट्रोल भी होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।