शाओमी ने अपने पहले लैपटॉप मी नोटबुक एयर को
जुलाई महीने में लॉन्च किया था। डिज़ाइन और नाम की वजह से इसकी तुलना ऐप्पल के मैकबुक एयर से होती रही है। अब जानकारी मिली है कि शुक्रवार को कंपनी मी नोटबुक एयर का नया वेरिएंट नहीं पेश करेगी, बल्कि नई सीरीज़ मी नोटबुक प्रो को पेश किया जाएगा।
चीनी कंपनी ने हफ्ते की शुरुआत में अपने लैपटॉप के लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजने शुरू किए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि मी नोटबुक एयर सीरीज़ में 4जी कनेक्टिविटी लाई जाएगी। अब एक
रिपोर्ट में दावा किया गया है, अगला प्रोडक्ट 'प्रो' ब्रांडिंग के साथ आएगा।
शाओमी टुडे के मुताबिक, इसकी कीमत 6,000 चीनी युआन (करीब 58,600 रुपये) होगी।
लीक हुई जानकारियों के आधार पर कहा जा सकता है कि मी नोटबुक प्रो के स्पेसिफिकेशन उसकी कीमत को वाजिब ठहराने वाले होंगे। यह 4के रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, इंटल आई7-6700 एचक्यू प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 960एम ग्राफिक्स कार्ड, 16 जीबी डीडीआर4 रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा।
जुलाई महीने में शाओमी ने मी नोटबुक एयर मॉडल को दो साइज़ 12.5 इंच और 13.3 इंच में
पेश किए थे। 13.3 मी नोटबुक एयर की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 51,400 रुपये) है जबकि 12.5 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये)। संभव है कि कंपनी इस बार भी दो स्क्रीन साइज़ वाले वेरिएंट पेश करे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।