शाओमी ने अपना मी नोटबुक एयर लैपटॉप आज बीजिंग में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए डिवाइस की तुलना ऐप्पल के मैकबुक एयर से की है। 13.3 मी नोटबुक एयर की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 51,400 रुपये) जबकि 12.5 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये) है। चीन में इन लैपटॉप की बिक्री 2 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
शाओमी के मुताबिक मी नोटबुक एयर ऐप्पल मैकबुक एयर से 13 प्रतिशत ज्यादा पतला है। मी नोटबुक एयर में 5.59 एमएम अल्ट्रा थिन बेज़ेल हैं। शाओमी का दावा है कि 13.3 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर मैकबुक एयर से 11 प्रतिशत छोटा है।
मी नोटबुकक एयर को 13.3 इंच और 12.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले में लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप में एज-टू-एज ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फुल मेटल बॉडी से बने इस लैपटॉप में एक फुल साइज़ कीबोर्ड बैकलिट बटन हैं। शाओमी मी नोटबुक एयर का डाइमेंशन 309.6x210.9x14.8 मिलीमीटर वज़न 1.28 किलोग्राम है।
13.3 इंच वाले मी नोटबुक एयर में छठवीं जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, एक जीबी जीडीडीआर5 वीरैम और एक 256 जीबी पीसीआईई एसएसडी है। इसके अलावा एक एक्सपेंडेबल एसएसडी स्लॉट भी दिया गया है। मी नोटबुक एयर की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में दी गई बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कंपनी के मुताबिक बैटरी 9.5 घंटे तक चलेगी। इस लैपटॉप में एकेजी कस्टम ग्रेडडुअल स्पीकर दिए गए हैं। यह लैपटॉप डॉल्बी डिजिटल साउंड सपोर्ट करता है।
मी नोटबुक एयर के12.5 इंच डिस्प्ले वेरिएंट का वज़न 1.07 किलोग्राम है और इसकी बैटरी के 11.5 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। यह लैपटॉप 12.9 एमएम पतला है। इस वेरिएंट में इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैंम है। 128 जीबी एसएसडी है। लैपटॉप में एक दूसरा एसएसडी स्लॉट भी है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला मी नोटबुक एयर मी क्लाउड के साथ सिंक किया जा सकता है। और इसे मी बैंड के साथ अनलॉक किया जा सकता है। गेम के लिए शाओमी ने इस लैपटॉप में एनविडिया जीफोर्स 940एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड दिया है। इस लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग और दो यूएसबी स्लॉट हैँ।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।