दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung इस वर्ष के अंत तक देश में लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। कंपनी की फैक्टरी उत्तर प्रदेश के नोएडा में है। सैमसंग के स्मार्टफोन्स की देश में मैन्युफैक्चरिंग होती है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी किया जाता है। सैमसंग के लैपटॉप्स की चीन और वियतनाम में मैन्युफैक्चरिंग होती है।
एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी की मोबाइल डिविजन के प्रेसिडेंट, T M Roh के हवाले से बताया गया है कि सैमसंग अपने लैपटॉप्स की देश में मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, "सैमसंग के लिए नोएडा एक महत्वपूर्ण प्रोडक्शन बेस है। यह कंपनी के लिए दूसरा सबसे बड़ा बेस है। इंटरनेशनल डिमांड के अनुसार इस फैक्टरी में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।"
पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने सरकार ने
लैपटॉप और टैबलेट जैसे IT हार्डवेयर की देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 17,000 करोड़ रुपये के इंसेंटिव वाली प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम 2.0 को स्वीकृति दी थी। इससे छह वर्षों में लगभग 3.35 करोड़ रुपये के पर्सनल कंप्यूटर, सर्वर, लैपटॉप और टैबलेट्स जैसे प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन होने का अनुमान है। प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले अमेरिकी कंपनी Apple ने भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट करने की तैयारी की है। पिछले वर्ष एपल ने देश में दो रिटेल स्टोर्स भी खोले थे। इन स्टोर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एपल के सप्लायर्स की बड़ी संख्या चीन में है और कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता को घटाने की योजना बना रही है। एपल ने 2017 में देश में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की थी।
कंप्यूटर डिवाइसेज बनाने एक अन्य बड़ी कंपनी HP ने भी देश में Chromebook लैपटॉप बनाने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी Google के साथ पार्टनरशिप की है। HP की तमिलनाडु में चेन्नई के निकट फैक्टरी में क्रोमबुक्स को बनाया जाएगा। इस फैक्टरी में
कंपनी लगभग तीन वर्ष से डेस्कटॉप और लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। सरकार की ओर से 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस वजह से बहुत सी ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियां देश में अपनी यूनिट लगा रही हैं या भारतीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की संभावना को तलाश रही हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Laptop,
Demand,
Samsung,
Export,
Market,
Smartphone,
Factory,
Incentive,
HP,
Tablet,
Noida,
Sales