Samsung Galaxy Book Flex 2 Alpha लैपटॉप यूएस में लॉन्च हो चुका है। साउथ कोरियन टेक कंपनी ने इस लैपटॉप को सीधे ही अपनी यूएस की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया है। Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Book,
Galaxy Book Pro, Galaxy Book Pro 360, और Galaxy Book Odyssey के लॉन्च के समय सैमसंग ने Galaxy Book Flex 2 Alpha के बारे में कोई जिक्र नहीं किया था। यह पिछले साल आए Galaxy Book Flex Alpha का सक्सेसर है और उसी की तरह इसमें 2-in-1 परिवर्तनीय डिजाइन में दिया गया है। सैमसंग ने इसमें 11वीं जेनरेशन का Intel Core i5/ Core i7 प्रोसेसर दिया है।
Samsung Galaxy Book Flex 2 Alpha price, availability
Samsung Galaxy Book Flex 2 Alpha कंपनी की यूएस वेबसाइट पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसका Intel Core i5 प्रोसेसर वाला वेरिएंट $849 (लगभग 63,000 रुपये) से शुरू है, वहीं Intel Core i7 प्रोसेसर वाला वेरिएंट $1,049 (लगभग 77,700 रुपये) में उपलब्ध है। ये दोनों ब्लैक और सिल्वर कलर ऑपशन्स में उपलब्ध हैं। यूएस के ग्राहक ट्रेड-इन ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं जो कि $499 (लगभग 37,000 रुपये) से शुरू होते हैं।
Samsung Galaxy Book Flex 2 Alpha specifications
Samsung Galaxy Book Flex 2 Alpha लैपटॉप में 2-in-1 कन्वर्टिबल डिजाइन है। इसमें 13.3 इंच की QLED full-HD (1,920x1,080 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्पले है। यह इन-डोर मोड में 400 निट्स की ब्राइटनेस देती है। आउट-डोर मोड में यह 600 निट्स की ब्राइटनेस देती है। भीतरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 11th-generation Intel Core i5/ Core i7 प्रोसेसर है। Intel Core i5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में 8जीबी LPDDR4x RAM है और 256 जीबी की SSD स्टोरेज है। वहीं Intel Core i7 CPU के साथ 16 जीबी की LPDDR4x RAM और 512 जीबी की SSD स्टोरेज है।
Samsung Galaxy Book Flex 2 Alpha में एल्यूमीनियम बिल्ड दी गई है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड है और बड़ा ग्लास ट्रैकपैड है। लैपटॉप में 720p वेबकैम है। साउंड के लिए इसमें ड्यूल एर्रे माइक्रोफोन हैं और 1.5 W के स्टीरियो स्पीकर हैं। इसमें Dolby Atmos ऑडियो का भी सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह लैपटॉप Windows 10 Home पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.1 है। वहीं दो USB 3.2 Type-A पोर्ट और एक USB Type-C पोर्ट है। इसके अलावा लैपटॉप में एक HDMI पोर्ट के साथ ही microSD कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm का हे़डफोन जैक है। साइज में यह 12x7.95x0.55 इंच का है और इसका भार 2.62 पाउंड (लगभग 1.18 किलोग्राम) है।
Samsung Galaxy Book Flex 2 Alpha
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।