Redmi A27 2026 मॉनिटर फिलहाल चीन में CNY 649 (लगभग 7,900 रुपये) की रेगुलर कीमत पर लिस्ट किया गया है, लेकिन CNY 469 (लगभग 5,700 रुपये) के प्री-सेल ऑफर के तहत इसे डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है।
Photo Credit: Redmi
Redmi A27 2026 में VESA माउंट सपोर्ट और 5° से 15° तक टिल्ट एडजस्टेबल स्टैंड भी दिया गया है
Redmi ने चीन में अपना नया बजट मॉनिटर Redmi A27 2026 लॉन्च कर दिया है, जो डेली यूज के साथ-साथ बेसिक डिजाइनिंग और कैजुअल गेमिंग के लिए भी एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने इसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया है जो लो बजट में एक बड़ा और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले चाहते हैं। 27-इंच IPS स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, और 99% sRGB कलर कवरेज जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ यह मॉनिटर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Redmi A27 2026 मॉनिटर फिलहाल चीन में CNY 649 (लगभग 7,900 रुपये) की रेगुलर कीमत पर लिस्ट किया गया है, लेकिन CNY 469 (लगभग 5,700 रुपये) के प्री-सेल ऑफर के तहत इसे डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। यह एक स्लीक ब्लैक फिनिश में आता है और फिलहाल इसकी इंटरनेशनल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसका डिजाइन मिनिमलिस्ट है और “थ्री-साइड नैरो बेजल” सेटअप इसे मल्टी-स्क्रीन यूज के लिए परफेक्ट बनाता है। इसमें VESA माउंट सपोर्ट और 5° से 15° तक टिल्ट एडजस्टेबल स्टैंड भी दिया गया है।
Redmi A27 2026 में एक 27-इंच की फुल HD (1920x1080 पिक्सल) रिजॉलूशन वाला IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल इसे बेहतर मल्टी-व्यू एक्सपीरियंस के लिए उपयुक्त बनाता है। कलर एक्यूरेसी के मामले में भी यह मॉनिटर काफी मजबूत है। कंपनी के मुताबिक इसमें 99% sRGB कवरेज और 16.7 मिलियन कलर सपोर्ट मौजूद है।
हर यूनिट को फैक्ट्री-कैलिब्रेटेड किया गया है और इसका ΔE वैल्यू 1 से कम है, जिससे कलर आउटपुट में ज्यादा एक्यूरेसी मिलती है। इसके अलावा, मॉनिटर में 300 निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 6ms रिस्पॉन्स टाइम भी दिया गया है। 8-bit कलर डेप्थ सपोर्ट (6-bit + FRC के जरिए) इसे एंट्री-लेवल डिजाइन और कंटेंट कंजम्प्शन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।
इसकी रेगुलर कीमत CNY 649 (लगभग 7,900 रुपये) है, लेकिन प्री-सेल में इसे CNY 469 (लगभग 5,700 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
फिलहाल इसे केवल चीन में लॉन्च किया गया है। इंटरनेशनल लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
यह मॉनिटर उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो बेसिक डिजाइनिंग, ऑफिस वर्क और कैजुअल गेमिंग के लिए एक सस्ता और शानदार डिस्प्ले चाहते हैं।
Redmi A27 2026 में 27-इंच Full HD IPS स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 99% sRGB कवरेज और 300 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
अभी तक पब्लिक डिटेल्स में कनेक्टिविटी पोर्ट्स की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें HDMI और VGA/DP जैसे बेसिक ऑप्शन मिल सकते हैं।
हां, Redmi A27 2026 मॉनिटर VESA माउंट कम्पैटिबल है और इसका स्टैंड 5° से 15° टिल्ट एडजस्टमेंट को भी सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन