माइक्रोसॉफ्ट ने ताइपेई में चल रहे कम्प्यूटेक्स इवेंट में कई घोषणाएं की हैं। कंपनी ने कम्प्यूटेक्स में पोर्शा का विंडोज 10 टू-इन-वन लैपटॉप भी पेश किया। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मिक्स्ड रियलिटी विंडोज होलोग्राफिक प्लेटफॉर्म और विंडोज हैलो फ्रेमवर्क को भी थर्ड पार्टी के लिए खोल दिया।
माइक्रोसॉफ्ट के वाइस प्रेसिडेंट निक पार्कर ने पोर्शा डिजाइन द्वारा बनाया गया एक नया 13.3 इंच विंडोज 10 कनवर्टेबल भी पेश किया। वहीं इसे बनाने में सहयोग करने वाली दूसरी कंपनी का नाम अभी नहीं बताया गया है। यह लैपटॉप विंडोज हेलो 2.0 (फेसियल रिक्ग्नाइशन) और वॉयस असिस्टेंट कोरटाना के साथ आता है। इसके अलावा जुलाई में विंडोज 10 एनिवर्सरी के मौके पर इसमें नए इंकिंग फीचर के जु़ड़ने की भी बात कही गई है। यह लैपटॉप इंटेल प्रोसेसर से लैस होगा और अगले कुछ महीनों में खरीदने के लिए भी उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया कि वह अपने विंडोज हेलो कंपैनियन डिवाइस फ्रेमवर्क को थर्ड पार्टी के लिए खोल रही है। कंपनी ने फ्रेमवर्क को पेश करते हुए बताया कि यह वीयरेबल से लेकर पीसी तक को कैसे अनलॉक करता है और न्यमी बैंड के साथ एक डेमो भी दिया। विंडोज हैलो पहले ही फेसियल रिक्गनाइशन और फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। कंपनी अपने ऑथेंटिकेटर ऐप के नए वर्जन पर भी काम कर रही है जिससे विंडोज 10 मोबाइल के जरिए दूसरे विंडोज 10 डिवाइस भी अनलॉक किए जा सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट ने वीआर हेडसेट निर्माताओं के लिए अपने मिक्स्ड रियलिटी होलोग्राफिक प्लेटफॉर्म खोलने की घोषणा भी की। विंडोज होलोग्राफिक की क्षमताओं के बारे में विस्तार से जानकारी वाला एक वीडियो भी जारी किया। इस ओएस का इस्तेमाल अभी सिर्फ वीआर हेडसेट निर्माता ही कर सकते हैं।
पोर्शा डिजाइन टू-इन-वन के अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने कई नए विंडोज 10 आधारित टू-इन-वन, पीसी और नोटबुक पेश किए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।