माइक्रोसॉफ्ट मंगलवार को होने वाले एक इवेंट में नया सर्फेस लैपटॉप लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्च से पहले ही माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्फेस लैपटॉप की कुछ तस्वीरें लीक हो गईं हैं। एक ट्विटर यूज़र ने कथित 'सर्फेस लैपटॉप' की कुछ
तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों को देखने पर लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने गूगल के क्रोमबुक पिक्सल को चुनौती देने की तैयारी की है। सर्फेस लैपटॉप में 13.5 इंच पिक्सलसेंस डिस्प्ले होने की ख़बर है। इसके अलावा नए सर्फेस को प्लेटिनम, बरगंड, कोबाल्ट ब्लू और ग्रेफाइट गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
द वर्ज की
रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के लैपटॉप में एलसेंट्रा कीबोर्ड होने की उम्मीद है, इसी फैब्रिक का इस्तेमाल प्रीमियम सर्फेस प्रो 4 के कीबोर्ड के लिए भी किया गया था। अभी तक यह पता नहीं चला है कि नए सर्फेस में किस प्रोसेसर व हार्डवेयर पावर का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन तस्वीरों से पता चलता है कि इस लैपटॉप में एक रेगुलर यूएसबी पोर्ट, एक मिनी डिस्प्लेपोर्ट और एक कनवेंशनल सर्फेस पावर कनेक्टर होगा। ऐसा लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने नए सर्फेस लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट नहीं देगी।
ख़बरों के मुताबिक, सर्फेस लैपटॉप का वज़न 2.76 पाउं होगा। माइक्रोसॉफ्ट डिस्प्ले में 3.4 मिलियन पिक्सल होने की उम्मीद है, जिससे पता चलता है कि कंपनी 1080 पिक्सल पैनल का इस्तेमाल कर रही है।
वॉकिंगकैट ने दावा किया कि सर्फेस लैपटॉप विंडोज़ 10 एस पर चलेगा। माइक्रोसॉफ्ट के क्रोम ओएस के विकल्प को विंडोज़ 10 एस कहा जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मंगलवार को होने वाले इवेंट में विंडोज़ 10 के नए वर्ज़न के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।