LG gram Pro AI लैपटॉप कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होकर आते हैं।
Photo Credit: LG
नए लैपटॉप लाइनअप में कंपनी ने दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप 17Z90UR पेश किया है।
LG ने अपने नए लैपटॉप पेश किए हैं जो कंपनी के सबसे लाइट-वेट लैपटॉप कहे जा रहे हैं। ब्रांड ने CES 2026 से पहले नए Gram लैपटॉप पेश किए हैं। एलजी ने दावा किया है कि ये पुराने मॉडल्स से ज्यादा ड्यूरेबल हैं, साथ ही कई AI फीचर्स से लैस किए हैं। ये एक नए मैटिरियल के इस्तेमाल से बने हैं जिसे Aerominum नाम दिया गया है। यह मैगनिशियम व एल्युमिनियम का एलॉय है जिसे एरोस्पेस प्रेरित तकनीकी की मदद से तैयार किया गया है। मॉडल्स में 16 और 17 इंच साइज में LG gram Pro AI, 16 इंच में LG gram Pro 360 AI, 14 और 15 इंच साइज में gram AI, और gram Book AI को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में सभी डिटेल्स।
LG gram Pro AI लैपटॉप कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होकर आते हैं। इनमें Microsoft Copilot+ PC, LG gram चैट, EXAONE 3.5 sLLM जैसे फीचर्स का सपोर्ट है जो यूजर को प्राइवेट AI असिस्टेंस की सुविधा देते हैं। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
लाइनअप में कंपनी ने दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप पेश किया है।
Photo Credit: LG
17Z90UR
नए लैपटॉप लाइनअप में कंपनी ने दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप पेश किया है। यह 17 इंच का RTX लैपटॉप है जिसे 17Z90UR मॉडल के रूप में पेश किया गया है। इसमें 17 इंच बड़ा WQXGA (2,560 x 1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में NVIDIA GeForce RTX 5050 Laptop GPU लगा है। यह 8GB GDDR7 रैम को सपोर्ट करता है। 17Z90UR को कंपनी ने एक्सक्लूसिव तौर पर नॉर्थ अमेरिका की मार्केट के लिए पेश किया है।
16Z90U
नए ग्राम लाइनअप में कंपनी ने 16Z90U मॉडल पेश किया है जो इसका सबसे पोर्टेबल लैपटॉप है। यह डुअल AI लैपटॉप है जिसके लिए दावा किया गया है कि यह बेहतरीन प्रोडक्टिविटी दे सकता है। इसमें 16-inch का WQXGA+ (2,880 x 1,800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले लगा है। लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर लगा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन