लेनोवो इंडिया ने बुधवार को योगा 710 कनवर्टेबल लैपटॉप लॉन्च कर दिया। इस लैपटॉप की कीमत 85,490 रुपये है। इस हाइब्रिड लैपटॉप के साथ एक वायरलेस योगा माउस भी आता है जिसे ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंटेशन के लिए रिमोट कंट्रोल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लैपटॉप सिल्वर कलर वेरिएंट में डू स्टोर ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा।
लेनोवो के इस योगा लैपटॉप में छठवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई7-6500यू प्रोसेसर है। लेनोवो योगा 710 लैपटॉप 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 2 जीबी डीडीआर3 वीडियो मेमोरी से लैस एक एनविडिया जीफोर्स 940 जीपीयू के साथ आता है।
विंडोज़ 10 होम-बेस्ड लेनोवो योगा 710 में एक 14 इंच फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जो टच इनपुट से लैस है। इस लैपटॉप में 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
इस लैपटॉप में 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है। और बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक एसडी कार्ड रीडर, वाई-फाई 802.11 एसी, माइक्रोफोन हेडफोन कॉम्बो जैक और ब्लूटूथ 4.0 दिए गए हैं। इस लैपटॉप में ईदरनेट पोर्ट नहीं है।
योगा माउस के अलावा, कंपनी ने योगा 710 को सपोर्ट करने वाली दूसरी एक्सेसरी का इस्तेमाल भी किया है। इनमें लेनोवो 500 2.0 ब्लूटूथ स्पीकर और लेनोवो 500 ईयरबड/इन-ईयर हेडफोन शामिल हैं।