एसर ने आईएफए 2016 में अपनी स्पिन सीरीज़ में नए टू-इन-वन लैपटॉप लॉन्च किये थे। इसके साथ ही कंपनी ने स्विफ्ट और प्रीडेटर सीरीज़ के डिवाइस भी पेश किए थे। एसर ने बुधवार को स्पिन 7 लैपटॉप के भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया।
डेल ने मंगलवार को दो नई टू-इन-वन लैपटॉप सीरीज इंसपिरॉन 5000 और इंसपिरॉन 3000 को पेश किया। डेल इंसपिरॉन 11 3000 सीरीज के टू-इन-वन लैपटॉप की कीमत 32,690 रुपये से शुरू होगी, जबकि डेल इंसपिरॉन 13 5000 सीरीज के टू-इन-वन की कीमत 49,490 रुपये से।