Lenovo ने Yoga सीरीज़ के पांच लैपटॉप किए लॉन्च, ये हैं खासियतें

यह पांचों लैपटॉप Lenovo स्मार्ट असिस्ट, सुपर रिजॉल्यूशन, वाई-फाई 6 जैसे कई फीचर्स से लैस हैं। यह सभी अलग-अलग स्क्रीन साइज़ के साथ आते हैं, जिसमें कई कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें से कुछ लैपटॉप मल्टीपल कलर ऑप्शन के साथ आते हैं।

Lenovo ने Yoga सीरीज़ के पांच लैपटॉप किए लॉन्च, ये हैं खासियतें

Lenovo Yoga Slim 7i में मौजूद है 13.3 इंच का QHD डिस्प्ले

ख़ास बातें
  • Lenovo ने लॉन्च किए 5 नए लैपटॉप
  • अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साफ नहीं की गई है
  • Lenovo Yoga Slim 7i की कीमत शुरुआती कीमत 89,200 रुपये है
विज्ञापन
Lenovo ने Yoga एडिशन लाइनअप के पांच नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं, जिसमें Lenovo Yoga Slim 7i (13-inch), the Lenovo Yoga Slim 7i Pro (14-inch), 2 इन 1 Lenovo Yoga 7i, Lenovo Yoga Slim 7 Pro और Lenovo Yoga 6 शामिल हैं। यह पांचों ही लैपटॉप नेक्स्ट जनरेशन Intel CPUs (संभवतः 11th जनरेशन के इंटेल टाइगर लेक प्रोसेसर) और AMD Ryzen 4000 सीरीज़ मोबाइल प्रोसेसर से लैस हैं। इसमें लेनोवो स्मार्ट असिस्ट, सुपर रिजॉल्यूशन, वाई-फाई 6 जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी अलग-अलग स्क्रीन साइज़ के साथ आते हैं, जिसमें कई कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें से कुछ लैपटॉप मल्टीपल कलर ऑप्शन के साथ आते हैं।
 

Lenovo Yoga Slim 7i, Yoga Slim 7i Pro, Yoga Slim 7 Pro, Yoga 7i, Yoga 6: Price

Lenovo Yoga Slim 7i में 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत EUR 999 (लगभग 89,200 रुपये) है, जो कि लाइट सिल्वर और आइरन ग्रे वेरिएंट में आता है। 14 इंच के Lenovo Yoga Slim 7i Pro की शुरुआती कीमत EUR 899 (लगभग 80,300 रुपये) है। इन दोनों ही लैपटॉप की सेल नवंबर से शुरू की जाएगी। 14 इंच के  Lenovo Yoga Slim 7 Pro की शुरुआती कीमत EUR 799 (लगभग 71,400) है और इसकी सेल इस महीने से ही शुरू कर दी जाएगी। 14 इंच के Lenovo Yoga 7i की कीमत EUR 999 (लगभग 89,200 रुपये) है, जबकि 15.6 इंच मॉडल की शुरुआती कीमत EUR 1,099 (लगभग 98,100 रुपये) है। यह दोनों ही वेरिएंट ग्रे और डार्क मॉस रंगों के विकल्प में आते हैं, जिसकी सेल नवंबर में शुरू होगी। सबसे अंत में 13.3 इंच Lenovo Yoga 6 की कीमत EUR 899 (लगभग 80,300 रुपये) है, जिसकी सेल अक्टूबर में शुरू होगी।

फिलहाल, लेनोवो ने इनकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता व कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
 

Lenovo Yoga Slim 7i specifications

लेनोवो योगा स्लिम 7आई लैपटॉप विंडो 10 होम प्री-इंस्टॉल और विंडोज हैलो फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 13.3 इंच का QHD डिस्प्ले 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 100 प्रतिशत sRGB कवरेज और डॉल्बी विज़न सोपर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप "नेक्स्ट जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर" (coming soon) से लैस है। संभवतः यह इंटेल के टाइगर लेक सीपीयू में से एक होगा। इसमें ग्राफिक्स हैंडल करने के लिए इंटेल के Xe आर्किटेक्चर पर आधारित इंटीग्रेटिड ग्राफिक्स दिया गया है। लैपटॉप में 16 जीबी LPDDR4X रैम और स्टोरेज के लिए 1TB SSD PCIe (Gen 4) M.2 मौजूद है। वहीं, लैपटॉप की बैटरी 50Whr की है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 16 घंटे तक ही बैटरी लाइफ प्रदान करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी5.0, इंटेल थंडरबोल्ट 4 टाइप-सी पोर्ट और वाई-फाई 64 (Gig+) शामिल है।
 

Lenovo Yoga Slim 7i Pro specifications

14 इंच का लेनोवो स्लिम 7आई प्रो 2.8K डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। इस लैपटॉप में नेक्स्ट जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर (coming soon) के साथ 32GB का LPDDR4X रैम दिया गया है। लेनोवो का कहना है कि इसकी 61Whr बैटरी 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ रैपिड चार्ज बूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। यह लैपटॉप लेटेस्ट Nvidia GeForce MX GPUs, इंटेल वाई-फाई 6 और थंडरबोल्ट 4 पोर्ट के साथ आता है।
 

Lenovo Yoga Slim 7 Pro specifications

योगा स्लिम 7 प्रो में 14 इंच डिस्प्ले और Intel व AMD Ryzen 4000 सीरीज़ मोबाइल प्रोसेसर दोनों विकल्प दिए गए हैं। यह AMD Ryzen 9 4900H CPU और 16 जीबी DDR4 रैम से लैस हो सकता है। लेनोवो का कहना है कि इसकी बैटरी 17 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसकी रैपिड चार्ज बूस्ट टेक्नोलॉजी 15 मिनट के चार्ज में 2 घंटे की यूसेज देती है। योगा स्लिम 7 प्रो AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ आता है।
 

Lenovo Yoga 7i specifications

2 इन 1 कन्वर्टिबल लैपटॉप दो साइज़ में आता है, एक 14 इंच और दूसरा 15.6 इंच... दोनों ही साइज़ फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें 16 जीबी DDR4 रैम और स्टोरेज के लिए 1TB SSD PCIe M.2 मौजूद है। लेनोवो का कहना है कि 15.6 इंच मॉडल की 71Whr बैटरी 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है, वहीं 14 इंच वेरिएंट की बैटरी 16 घंटे साथ देती है। छोटे वेरिएंट का बार 1.43 किलोग्राम है और यह 17.7mm मोटा है। इसमें आपको फ्रंट फेसिंग डॉल्बी एटमॉस स्पीकर और एलेक्सा सपोर्ट मिलेगा।
 

Lenovo Yoga 6 specifications

लेनोवो योगा 6 कंपनी का पहला कंज्यूमर कन्वर्टिबल लैपटॉप है, जिसे नीले कपड़े से लिपटे सॉफ्ट टच मटिरियल्स और मेटल के हाइब्रिड डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 13.3 इंच का फुल एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 300 निट्स है। 2 इन 1 लैपटॉप AMD Ryzen 7 4700U मोबाइल प्रोसेसर और AMD Radeon ग्राफिक्स से लैस है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 60Whr की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 18 घंटे तक ही बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। योगा 6 में 16 जीबी DDR4 रैम और स्टोरेज के लिए 1TB SSD PCIe M.2 दिया गया है। इस लैपटॉप का भार 1.32 किलोग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  2. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  3. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  4. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  5. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  6. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  7. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  8. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  10. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »