सस्ते लैपटॉप जो आ सकते हैं आपके काम

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 19 अप्रैल 2017 16:36 IST
ख़ास बातें
  • 15,000 रुपये से कम में कामचलाऊ लैपटॉप खरीदना बहुत मुश्किल नहीं है
  • डेल, एचपी और एसर जैसे बड़े ब्रांड भी इस सेगमेंट में प्रोडक्ट उतारते हैं
  • कंपनियों के बीच छिड़ी पुरानी जंग अब बजट रेंज तक पहुंच गई है
ऐसा नहीं है कि हमारी चाहत सिर्फ सस्ते मोबाइल तक सीमित है। अगर दैनिक इस्तेमाल के लिए सस्ते लैपटॉप मिल जाएं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इसमें कोई दोमत नहीं है कि हम आज की तारीख में इंटरनेट से जुड़े से ज़्यादातर काम अपने स्मार्टफोन के ज़रिए करने की कोशिश करते हैं। लेकिन ज़रूरी नहीं है कि सारे काम स्मार्टफोन पर ही निपटाए जा सकें। ऐसे में लैपटॉप या डेस्कटॉप आपकी अहम ज़रूरत बन जाता है।

आज की तारीख में 15,000 रुपये से कम में कामचलाऊ लैपटॉप खरीदना बहुत मुश्किल नहीं है। डेल, एचपी और एसर जैसे बड़े ब्रांड भी इस सेगमेंट में प्रोडक्ट उतारते हैं। लैपटॉप निर्माता कंपनियों के बीच छिड़ी पुरानी जंग अब बजट रेंज तक पहुंच गई है। कीमतें अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं। आज की तारीख में आपको 10,000 रुपये में विंडोज 10 लाइसेंस वाला सिस्टम मिल जाएगा। इस वजह से लैपटॉप अब हर किसी की पहुंच में है।


अगर स्मार्टफोन की सेल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो ज्यादातर बिक्री 10,000 रुपये से कम या 15,000 रुपये वाले सेगमेंट में होती है। अब इन ग्राहकों के पास इसी कीमत में लैपटॉप खरीदने का मौका है।

हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ ऐसे ही सस्ते लैपटॉप की सूची तैयार की है जिन्हें आप खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। इसकी शुरुआत हम उन लैपटॉप से करेंगे जिन्हें हमारे द्वारा रिव्यू किया गया है।
Advertisement

आईबॉल कॉम्पबुक आई360
कॉम्पबुक आई360 टू-इन-वन टचस्क्रीन लैपटॉप टैबलेट की भूमिका निभा सकता है और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। कॉम्पबुक आई360 की बैटरी इसके पक्ष में जाती है। इसके अलावा यह मार्केट में मिलने वाले सबसे सस्ते विंडोज 10 मशीन में से एक है।
Advertisement
 

कॉम्पबुक आई360 में इंटल एटम एक्स5-ज़ेड8300 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यही चिप आरडीपी थिनबुक और नोशन इंक एबल 10 में भी दिया गया है। इसमें चार सीपीयू कोर हैं। इस प्रोसेसर की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.84 गीगाहर्ट्ज़ है। और साथ में मौज़द है एचडी ग्राफिक्स। फ्लैश स्टोरेज 32 जीबी है और रैम 2 जीबी है। आईबॉल360 भले ही दो भूमिका निभाने में सक्षम हो, लेकिन हमें याद रखना होगा कि यह एक एंट्री-लेवल हार्डवेयर है। इसलिए बहुत ज़्यादा उम्मीदें ना पालें। अच्छी बात यह कि फ्लैश मैमोरी काफी तेज़ है इसलिए सिस्टम ऑन होने में बहुत वक्त नहीं लगता।

आरडीपी थिनबुक
Advertisement
आरडीपी थिनबुक कम कीमत वाले लैपटॉप की भूमिका सही तौर पर निभाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि प्रोडक्ट कहीं से सस्ता लगता है। सच तो यह है कि बजट के हिसाब से कंपनी ने इसके बिल्ड पर अच्छा काम किया है। 14.1 इंच का डिस्प्ले 1366x768 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला है। इस लैपटॉप में सक्षम इंटल एटम एक्स5-ज़ेड8300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर हमें नोशन इंक एबल 10 में भी देखने को मिला था। आपको 2 जीबी रैम, 32 जीबी ईएमएमसी फ्लैश स्टोरेज, वाई-फाई बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0 मिलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा।
 

इस प्रोडक्ट के रिव्यू में हमने कहा था कि 9,999 रुपये वाला आरडीपी थिनबुक सस्ते दाम में आपको बड़े डिस्प्ले वाले लैपटॉप का अनुभव देता है। यह एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है। हालांकि, प्रोडक्ट में कई तरह के समझौते किए गए हैं। लेकिन सच यह भी है कि पहली कोशिश में यह बुरा प्रोडक्ट नहीं है।
Advertisement

आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर
आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर में इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह बेहद ही पुराना है लेकिन आम इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सक्षम है। आपको ज़्यादा लोकप्रिय और सस्ते लैपटॉप में यही सीपीयू मिलेगा। ज़ेड3735एफ क्वाड-कोर सीपीयू 1.33 से 1.83 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देता है। इसके साथ बेसिक इंटल एचडी ग्राफिक्स इंटिग्रेटेड हैं।
 

कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर में 2 जीबी रैम है। लेकिन आपके पास स्टोरेज में सिर्फ 32 जीबी है। हमारे रिव्यू यूनिट में इस्तेमाल के लिए सिर्फ 21.5 जीबी स्टोरेज उपलब्ध थी। आप चाहें तो 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस इस्तेमाल करना संभव है, लेकिन दोनों ही पोर्ट यूएसबी 2.0 स्पीड पर चलेंगे।

रिव्यू में हमने कहा था कि आईबॉल उन चुनिंदा कंपनियों में से है जिसने कुछ सस्ते पार्ट को एक साथ लाकर एक उपयुक्त बॉडी में पिरोने की कोशिश की है। भ्रमित मत होइए। यह लैपटॉप की बॉडी में बेहद ही सस्ता टैबलेट है। लेकिन यह काम करता है। सच कहें तो इस प्राइस रेंज में हमारे द्वारा रिव्यू किया गया यह सबसे बेहतरीन लैपटॉप है। यह विविध या बहुत तेज नहीं है। लेकिन यह उन छात्रों के काम आएगा जिन्हें घरेलू इस्तेमाल के लिए लैपटॉप चाहिए। हममें से कई लोगों के लिए यह सेकेंडरी पर्सनल कंप्यूटर भी हो सकता है।

माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1160
11.6 इंच के लैपटॉप की सबसे अहम खासियत इसका कॉम्पेक्ट होना है। इसका वज़न मात्र 1.1 किलोग्राम है। 10,499 रुपये में माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1160 एक अच्छा विंडोज 10 लैपटॉप है। अगर आपको इस साइज़ का लैपटॉप चाहिए तो माइक्रोमैक्स के इस प्रोडक्ट के बारे में विचार करना गलत नहीं होगा। लैपटॉप की स्टोरेज को 64 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है।
 

अब एक नज़र उन चुनिंदा लैपटॉप पर जिन्हें हमने रिव्यू नहीं किया है लेकिन कागजी तौर पर ये आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगे।

डेल इंसपेरॉन 11 3162
डेल का यह 11.6 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर 12,883 रुपये में उपलब्ध है। डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। और यह एलईडी बैकलिट है। इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज़ इंटल सेलेरॉन एन3060 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। हार्ड डिस्क 32 जीबी की है। विंडोज 10 होम पर चलने वाले इस लैपटॉप की बैटरी के बारे में कंपनी ने 10 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया है।

असूस ई200एचए
असूस ई200एचए-एफडी0043टी लैपटॉप में भी 11.6 इंच का डिस्प्ले है। अमेज़न इंडिया पर यह 14.641 रुपये में बिक रहा है। 1.92 गीगाहर्ट्ज़ इंटल एटम एक्स5-ज़ेड8350 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी डीडीआर3एल रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 32 जीबी की है। मज़ेदार बात यह है कि इस लैपटॉप का वज़न 1 किलोग्राम से भी कम है। विंडोज 10 पर चलने वाले इस लैपटॉप आपको एक-एक यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0 और एचडीएमआई पोर्ट मिलेंगे।

एसर स्विच 10ई
एसर का यह लैपटॉप असूस और डेल के प्रोडक्ट की तुलना में छोटे डिस्प्ले के साथ आता है। अहम फ़ीचर की बात करें तो इसमें 1.44 गीगाहर्ट्ज़ इंटल एटम एक्स5-ज़ेड8300 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। फ्लैश स्टोरेज 32 जीबी है। विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप का वज़न 1.2 किलोग्राम है। बैटरी के बारे कंपनी ने 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया है।

उम्मीद है कि सस्ते लैपटॉप की यह सूची आपके लिए खरीदारी करने में काम की साबित होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Laptop, Cheap Laptops, Personal Computer

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. घर बैठे Aadhaar में अपडेट कर पाएंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस, UIDAI ला रहा नया फीचर
  2. 50MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा गजब सस्ता, ये है डील
  3. आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, इस ऐप से करें चेक
  4. अमेरिका के स्मार्टफोन मार्केट में भारत की बढ़ी ताकत, टैरिफ के बावजूद एक्सपोर्ट हुआ तिगुना
#ताज़ा ख़बरें
  1. घर बैठे Aadhaar में अपडेट कर पाएंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस, UIDAI ला रहा नया फीचर
  2. Realme P4x 5G का आज भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स, जानें सबकुछ
  3. 50MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा गजब सस्ता, ये है डील
  4. Gmail पर गलती से चला गया ईमेल, तुरंत ऐसे करें एडिट या डिलीट, जानें कैसे काम करता है अनडू सेंड फीचर
  5. कबूतरों में लगा दी चिप! ड्रोन की तरह होंगे रिमोट से कंट्रोल
  6. अमेरिका के स्मार्टफोन मार्केट में भारत की बढ़ी ताकत, टैरिफ के बावजूद एक्सपोर्ट हुआ तिगुना
  7. Xiaomi ने हल्का वैक्यूम क्लीनर किया लॉन्च, 40 की मिनट लगातार क्लीनिंग, जानें कीमत
  8. जमा देने वाली –20°C ठंड में भी चलता है! DOOGEE ने लॉन्च किया 200MP कैमरा, 20500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  9. OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  10. Dyson HushJet Purifier Compact: एडवांस फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी वाला एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.