Dell ने भारत में Latitude, Precision और OptiPlex रेंज के तहत लॉन्च किए नए लैपटॉप और डेस्कटॉप, जानें कीमत

Dell Latitude 7320 Detachable की कीमत भारत में 85,000 रुपये से शुरू होती है। Dell Latitude 7410 Chromebook की कीमत 94,500 रुपये से शुरू होती है और Dell Latitude 7420 की कीमत 90000 रुपये से शुरू होती है।

Dell ने भारत में Latitude, Precision और OptiPlex रेंज के तहत लॉन्च किए नए लैपटॉप और डेस्कटॉप, जानें कीमत
ख़ास बातें
  • Dell Latitude 7410 Chromebook में मौजूद है 68Whr बैटरी
  • Dell Latitude 5320 में 13.3-इंच फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है
  • Dell Latitude 9420 और 9520 लैपटॉप SafeShutter के साथ आते हैं
विज्ञापन
Dell ने अपनी नई लैपटॉप और डेस्कटॉप भारत में लॉन्च कर दी है, जिसमें Latitude, Precision, और Optiplex रेंज शामिल है। इस लेटेस्ट लाइनअप में Dell Latitude 7320, Dell Latitude 7410, Dell Latitude 7420, Dell Latitude 9420, Dell Latitude 9520, Dell Latitude 5320, Dell Precision 3560, Dell OptiPlex 7090 Ultra, Dell OptiPlex 3090 Ultra और Dell OptiPlex 5090 शामिल है। Dell Latitude 9420 और 9520 लैपटॉप SafeShutter के साथ आते हैं, जो कि खासतौर पर ऑटोमैटिक वेबकैम शटर है। यह Dell लाइनअप में पहली बार पेश किया गया है। Dell Latitude 7320 और Dell Latitude 7420 में कंफर्टव्यू प्लस लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन के साथ डिटेचैबल 2 इन 1 डिवाइस है।
 

Dell's new Latitude, Precision, OptiPlex lineup price in India

Dell Latitude 7320 Detachable की कीमत भारत में 85,000 रुपये से शुरू होती है। Dell Latitude 7410 Chromebook की कीमत 94,500 रुपये से शुरू होती है और Dell Latitude 7420 की कीमत 90000 रुपये से शुरू होती है। अन्य तीन Dell Latitude मॉडल्स Dell Latitude 9420, Dell Latitude 9520 और Dell Latitude 5320 की कीमत भारत में क्रमश: 1,36,000 रुपये, 1,45,000 रुपये और 77,500 रुपये है।

Dell Precision 3560 लैपटॉप की कीमत भारत में 74,500 रुपये से शुरू होती है, जबकि Dell OptiPlex 7090 Ultra और 3090 Ultra की कीमत क्रमश: 47,500 रुपये और 43,000 रुपये है। अंत में Dell OptiPlex 5090 की कीमत भारत में 46,500 रुपये से शुरू होती है। यह सभी लैपटॉप और डेस्कटॉप Dell कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
 

Dell Latitude 7320 Detachable, Dell Latitude 7420 specifications

Dell Latitude 7320 Detachable और Dell Latitude 7420 कंपनी के 2 इन 1 लैपटॉप्स हैं। Dell Latitude 7320 Detachable में 13 इंच फुल-एचडी+ (1,920x1,280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास डीएक्स प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर Dell Latitude 7420 में 14 इंच का फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 डीएक्ससी मौजूद है। यह दोनों ही लैपटॉप 11th जनरेशन इंटेल कोर आई7 वीप्रो प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी रैम और 1 टीबी SSD स्टोरेज दी गई है।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो Dell Latitude 7320 Detachable और Dell Latitude 7420 वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, क्वालकॉम स्नैपड्रैगनन एक्स20 चिपसेट के साथ ऑप्टिकल मोबाइल बोर्डबैंड, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक ऑडियो जैक और ऑप्टिकल टच फिंगरप्रिंट रीडर शामिल है। Dell Latitude 7320 Detachable और Dell Latitude 7420 में 40Whr बैटरी दी गई है, जिसके साथ ExpressCharge 2.0 सपोर्ट मौजूद है। इसमें दो स्टीरियो स्पीकर के साथ Waves MaxxAudio Pro technology और dual array माइक्रोफोन शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का वेबकैमर दिया गया है, जिसके साथ 1080p रिजॉल्यूशन सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी शामिल है।
 

Dell Latitude 7410 Chromebook specifications

Dell Latitude 7410 Chromebook 2 इन 1 विकल्प के साथ आता है, जो कि Chrome OS पर काम करता है। में 14 इंच फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) एंटी-रिफ्लेक्टिंग और एंटी-स्मज्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल कोर आई7 क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी रैम, Intel UHD ग्राफिक्स और 512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप में 68Whr बैटरी दी गई है, जिसके साथ कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वी5.1 शामिल है। पोर्ट में दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई, एक मैमोरी कार्ड रीडर और एक यूसिम ट्रे शामिल हैं। Dell Latitude 7410 Chromebook हाई-क्वालिटी वाले स्पीकर, यूनिवर्सल ऑडियो जैक, नॉइज़ रिड्यूसिंग डुअल ऐरे माइक्रोफोन और डेल प्राइवेसी शटर व आरजीबी एचडी कैमरा के साथ आता है।
 

Dell Latitude 9420, Dell Latitude 9520 specifications

Dell Latitude 9420 और Dell Latitude 9520 2 इन 1 फॉर्म फेक्टर के साथ आता है, जिसमें इन बिल्ट स्पीकरफोन और वीडियो कॉल की क्वालिटी बेहतर करने के लिए कैमरा एन्हैंस्डमेंट्स मौजूद है। यह Dell के पहले लैपटॉप हैं, जिनमें SafeShutter technology दी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Dell Latitude 9420 में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि QHD+ (2,560x1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और टच सपोर्ट के साथ आता है। Dell Latitude 9520 में 15 इंच फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) WVA टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों ही डिस्प्ले में ऑप्शन Active Pen सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा Latitude लैपटॉप 11th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 32 जीबी LPDDR4x SDRAM और 1 टीबी SSD M.2 PCIe NVMe Class 35 स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप वाई-फाई 6ई और 5जी एलटीई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है और यह इंटेल Evo प्लेटफॉर्म पर आधारित है। Dell Latitude 9420 और Dell Latitude 9520 लैपटॉप की विजुअल सेंसिंग टेक्नोलॉजी विश्वसनीय ऑटो-वेक और लॉक अनुभव प्रदान करती है।

Dell Latitude 9420 और Dell Latitude 9520 लैपटॉप में 3-सेल, 60Whr बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65वॉट चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से मिलती है। पोर्ट में दो थंडरबोल्ट 4, एक यूएसबी टाइप-ए, एक फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन पर, एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक यू-सिम ट्रे, एक मैमोरी कार्ड रीडर आदि शामिल है। इसके अलावा, इसमें चार स्पीकर, चार नॉइज़ कैंसिलिंग माइक्रोफोन और एक यूनिवर्सल ऑडियो जैक शामिल है।
 

Dell Latitude 5320 specifications

Dell Latitude सीरीज़ का सबसे आखिरी Latitude 5320, 2 इन 1 फॉर्म फेक्टर के साथ आता है। इसमें में 13.3 इंच का फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ टच सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह 11th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम, 2 टीबी SSD स्टोरेज और Intel Iris XE ग्राफिक्स दिया गया है। पोर्ट में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक यूनिवर्सल ऑडियो जैक शामिल हैं। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, माइक्रो-सिम ट्रे, स्मार्ट कार्ड रीडर स्लॉट और वेज के आकार का लॉक स्लॉट है। इसमें एचडी वेबकैम और चार स्पीकर भी मौजूद हैं।
 

Dell Precision 3560 specifications

Dell Precision 3560 कार्बन फाइबर और बायोप्लास्टिक द्वारा निर्मित है, जिसमें 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी रिजॉल्यूशन और टच सपोर्ट मिलता है। यह इंटेल कोर आई7 1185G7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 64 जीबी DDR4 रैम और 2 टीबी M.2 2280 PCIe x4 NVMe Class 40 SSD मौजूद है। इसमें Nvidia Quadro T500 graphics के साथ 2 जीबी की मैमोरी दी गई है। इसके अलावा, इसमें 4-सेल 64Whr ExpressCharge बैटरी दी गई है, जिसमें आपको सिंगल चार्ज पर लम्बी बैटरी लाइफ प्रदान होती है। पोर्ट में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए, एचडीएमआई 2.0 आरजे-45, हेडसेट, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और फिंगरप्रिंट रीडर शामिल है। इस लैपटॉप का वज़न 1.59 किलोग्राम है।
 

Dell OptiPlex 7090 Ultra specifications

Dell OptiPlex 7090 Ultra कॉम्पेक्ट डेस्कटॉप कंप्यूटर ढूंढने वालो के लिए बेस्ट साबित होगा। यह मॉड्यूल ऑल-इन-वन डिज़ाइन के साथ आता है और यह 11th जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 64 जीबी DDR4 रैम, 2 टीबी M.2 2280 PCIe x4 NVMe Class 4 स्टोरेज मौजूद है। डेस्कटॉप Intel UHD ग्राफिक्स और इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स विकल्प के साथ आता है। Dell ने इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों में ऑप्टिप्लेक्स 7090 अल्ट्रा, यूएसबी 3.2 जेन 2, यूएसबी 4, थंडरबोल्ट 4.0, डिस्प्लेपोर्ट 1.4 और RJ45 कनेक्टर शामिल है। डेस्कटॉप में वाई-फाई 6 के साथ-साथ ब्लूटूथ वी5.1 भी मौजूद है।

हालांकि, OptiPlex 7090 Ultra डिस्प्ले के साथ नहीं आता, लेकिन यह Dell Professional, UltraSharp, Collaboration और E-Series मॉनिटर की रेंज के साथ कम्पेटिबल है। मशीन का इस्तेमाल एक साथ अधिकतम चार 4K मॉनिटर के साथ किया जा सकता है।
 

Dell OptiPlex 3090 Ultra specifications

Dell OptiPlex 3090 Ultra टॉप-एंड स्पेसिफिकेशन से लैस है, जो कि OptiPlex 7090 जैसा ही है। हालांकि, Dell OptiPlex 3090 Ultra छोटे बिजनेस और एजुकेटर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसके अलावा, इसमें हार्डवेयर लेवल के बदलाव भी मौजूद है। यह 11th जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 64 जीबी DDR4 रैम, 1 टीबी M.2 2230 PCIe x4 NVMe Class 35 SSD मौजूद है। इसमें इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स मौजूद है। यह मशीन Dell Professional, UltraSharp, Collaboration और E-Series मॉनिटर की रेंज के साथ कम्पेटिबल है। इसके अलावा, इसमें

इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी 3.2, डिस्प्लेपोर्ट 1.4 और RJ45 कनेक्टर शामिल है। डेस्कटॉप में वाई-फाई 6 के साथ-साथ ब्लूटूथ वी5.1 भी मौजूद है।
 

Dell OptiPlex 5090 specifications

Dell ने Dell OptiPlex desktop तीन साइज़ में पेश किया है, टॉवर, स्मॉट फॉर्म फैक्टर और माइक्रो। OptiPlex 5090 Tower एंट्री-लेवल कमर्शियल वीआर कॉन्टेंट एक्सपीरियंस Nvidia 1660 Super और AMD के साथ प्रदान करता है। यह 11th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है, जो पिछली जनरेशन से दोगुनी मैमोरी प्रदान करता है। इंटेल जनरेशन 12 ग्राफिक्स के साथ OptiPlex 5090 Micro 3D रेंडरिंग के लिए बेहतर विजुअल प्रदान करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.1 शामिल हैं।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज13.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1280 पिक्सल
Touchscreenहां
प्रोसेसरकोर
ओएसWindows 10
हार्ड डिस्कनहीं
एसएसडी128GB
वज़न0.85 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1280 पिक्सल
Touchscreenहां
प्रोसेसरकोर आई7
ओएसWindows 10
हार्ड डिस्कनहीं
एसएसडी128GB
वज़न0.80 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1080 पिक्सल
प्रोसेसरकोर
ओएसWindows 10
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सइंटेल इंटीग्रेटिड आइरिस एक्सइ
वज़न1.33 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज15.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1080 पिक्सल
प्रोसेसरकोर
रैम32 जीबी
ओएसWindows 10
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सइंटेल इंटीग्रेटिड आइरिस एक्सइ
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज15.60-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1366x768 पिक्सल
प्रोसेसरकोर
रैम4 जीबी
ओएसWindows 10
एसएसडी128GB
वज़न1.59 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »