Best Laptops Under Rs 30,000: बजट में बेस्ट लैपटॉप्स, 8GB रैम के साथ Windows 11 प्री-इंस्टॉल्ड!

यहां हम ऐसे 5 लैपटॉप्स की लिस्ट लाए हैं जो 30,000 रुपये से कम में आते हैं और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस, पोर्टेबिलिटी और बेसिक फीचर्स देते हैं।

Best Laptops Under Rs 30,000: बजट में बेस्ट लैपटॉप्स, 8GB रैम के साथ Windows 11 प्री-इंस्टॉल्ड!

Photo Credit: Amazon

Best Laptops Under Rs 30,000: Acer Aspire 3 एक बजट फ्रेंडली लैपटॉप है जिसमें 8GB LPDDR4X रैम और 512GB SSD मिलती है

ख़ास बातें
  • Lenovo IdeaPad Slim 1 और ASUS Vivobook Go 14 में मिलता है AMD प्रोसेसर
  • Acer Aspire 3 और Lenovo IdeaPad 1 Intel Celeron प्रोसेसर से हैं लैस
  • सभी लैपटॉप में Windows 11 प्री-इंस्टॉल्ड और कम से कम 8GB रैम ऑप्शन है
विज्ञापन
अगर आप 30,000 रुपये के बजट में एक भरोसेमंद लैपटॉप की तलाश में हैं, तो इस समय मार्केट में कुछ ऑप्शन्स ऐसे हैं जो कीमत के मुताबिक सही वैल्यू ऑफर करते हैं। ये लैपटॉप स्टूडेंट्स, वर्क फ्रॉम होम यूजर्स या फिर बेसिक टास्क जैसे MS Office, वेब ब्राउजिंग और ऑनलाइन क्लासेस के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इनमें से ज्यादातर में SSD स्टोरेज और कम से कम 4GB रैम मिलती है, जो इस रेंज में परफॉर्मेंस को स्मूद बनाए रखने के लिए जरूरी है।

यहां हम ऐसे 5 लैपटॉप्स की लिस्ट लाए हैं जो 30,000 रुपये से कम में आते हैं और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस, पोर्टेबिलिटी और बेसिक फीचर्स देते हैं। सभी स्पेसिफिकेशन्स रीसेंट ऑनलाइन लिस्टिंग्स से वेरिफाइड हैं। हालांकि, ध्यान दें कि इनकी कीमत समय के साथ बढ़ती या घटती रहती है।
 

Lenovo IdeaPad Slim 1 (AMD Ryzen 3 7320U)

Lenovo का यह मॉडल उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो डेली बेसिक टास्क के साथ थोड़ा मल्टीटास्किंग भी करते हैं। इसमें AMD Ryzen 3 (7320U) प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज मिलती है। इसमें इंटिग्रेटेड AMD Radeon 610M GPU है। डिस्प्ले 14 इंच की फुल एचडी (1920 x 1080) स्क्रीन है, जो एंटी-ग्लेयर, नॉन-टच पैनल है। इसमें 45% NTSC, 250 nits पीक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। 
 

ASUS Vivobook Go 14 (AMD Ryzen 3 7320U)

ASUS Vivobook Go 14 इस लिस्ट का सबसे हाईएंड ऑप्शन है जो 30,000 रुपये की रेंज के बहुत करीब आता है। इसमें 1AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर, 8GB LPDDR5 RAM और 512GB SSD दी गई है। 14 इंच की FHD स्क्रीन और प्री-इंस्टॉल्ड Windows 11 Home इस लैपटॉप को डे टू डे यूज के लिए प्रैक्टिकल बनाते हैं। इसमें भी इंटिग्रेटेड Radeon ग्राफिक्स हैं और Bluetooth 5.3 सपोर्ट शामिल है।
 

HP 15 (15-fc0026AU) (AMD Ryzen 3 7320U)

HP 15 (fc0026AU) उन लोगों के लिए है जो एक सिंपल, भरोसेमंद ब्रांड का एंट्री लेवल लैपटॉप चाहते हैं। इसमें भी ऊपर बताए अन्य लैपटॉप के समान AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB LPDDR5 RAM और 512 GB PCIe NVME M.2 SSD दी गई है। बैटरी कैपेसिटी 41 Wh है। डिस्प्ले 15.6 इंच की FHD क्वालिटी में है, जो बेसिक कामों के लिए काफी है। पैनल में 250 nits पीक ब्राइटनेस और 45% NTSC सपोर्ट मिलता है।
 

Acer Aspire 3 (Intel Celeron N4500)

Acer Aspire 3 एक बजट फ्रेंडली लैपटॉप है जिसमें 8GB LPDDR4X रैम और 512GB SSD के साथ Intel Celeron N4500 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Intel UHD Graphics मिलते हैं। यह मॉडल 15.6 इंच HD डिस्प्ले के साथ आता है और वर्क फ्रॉम होम या स्टडी के लिए परफेक्ट है।
 

Lenovo IdeaPad 1 (Intel Celeron N4020)

Lenovo का IdeaPad 1 उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो एक कॉम्पैक्ट और सस्ता लैपटॉप चाहते हैं। इसमें Intel Celeron N4020 प्रोसेसर, 8GB DDR4 RAM और 512GB PCIe NVMe SSD दी गई है। डिस्प्ले 15.6-इंच का HD पैनल है जो इसे पोर्टेबल बनाता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UIDAI की चेतावनी, अगर नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा Aadhaar कार्ड
  2. Vivo Y400 5G के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस और कलर्स ऑप्शंस
  3. Vivo X200 FE vs iPhone 16e vs Samsung Galaxy S24+: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  4. "आपका मोबाइल सिम हो जाएगा बंद" इस नोटिस के बारे में जरूर पढ़ें...
  5. iPhone 14 की 32 हजार रुपये गिरी कीमत, खरीदने के लिए आया तगड़ा मौका
  6. Rs 17,000 का Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन Free में दे रहा है Airtel, ऐसे करें क्लेम
  7. AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली का बिल, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान
  8. Facebook पर 1 करोड़ अकाउंट हो गए डिलीट, जानें क्या है वजह
  9. फ्री चाहिए JioHotstar तो Airtel, Jio और Vi के ये प्रीपेड प्लान करें रिचार्ज, जानें सबकुछ
  10. Ola Electric का लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र में बंद होंगे 90 प्रतिशत शोरूम!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »