ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस ने दो नए लैपटॉप ए540 और आर558 लॉन्च कर दिए हैं। क्रमशः 20,990 और 43,990 रुपये में आने वाले ये लैपटॉप यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं।
गौर करने वाली बात है, दोनों लैपटॉप मुफ्त डीओएस पर चलते हैं जिसका मतलब है कि विंडोज़ 10 इंस्टॉल प्री-इंसटॉल नहीं होगा। दोनों लैपटॉप में एकक वीजीएस वेबकैम, एक टीवी 5400आरपीएम एचडीडी और एक एसडी कार्ड रीडर सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही आसुस के इन दोनों लैपटॉप में एक यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0 और यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
सबसे पहले बात आसुस आर558 की, इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) एलईडी बैक-लिट डिस्प्ले है। लैपटॉप 2.3 गीगाहर्ट्ज़ इंटेल कोर आई5 6200यू प्रोसेसर से लैस है। आसुस के इस लैपटॉप में 4 जीबी डीडीआर4 रैम (8 जीबी तक अपग्रेडेड), इंटेल एचडी ग्राफिक्स 520 और 2 जीबी डीडीआर3 एनविडिया जीफोर्स 930 एमएक्स (एन16एस-जीएमआर) है। इस नोटबुक में 2-सेल लीथियम-आयन बैटरी है। बात करें दूसरी कनेक्टिविटी विकल्प की तो आसुस आर558 लैपटॉप में एक हैडफोन और माइक्रोफोन कॉम्बो जैक, ईदरनेट पोर्ट, वीजीए पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और एक डीवीडी-आरडब्ल्यू ड्राइव जैसे फीचर मिलते हैं। आसुस आर558 ब्लैक व ब्राउन कलर वेरिएंट में आता है। इस लैपटॉप का डाइमेंशन 382x256x25.5 मिलीमीटर और वज़न 2.1 किलोग्राम है।
बात करें आसुस ए540 नोटबुक की तो इसमें 15.6 इंच (1366x768 पिक्सल) एलईडी-बैकलिट डिस्प्ले है। इस लैपटॉप में 1.7 गीगाहर्ट्ज़ इंटेल-कोर आई3-4005यू प्रोसेसर और ग्राफिक्सल के लिए इंटेल एचडी ग्राफिक्स 4400 है। इस नोटबुक में 4 जीबी डीडीआर3 रैम (8 जीबी तक अपग्रेडेड) और 3-सेल लीथियम-आयन बैटरी है। आसुस ए540 ब्लैक व सिल्वर कलर वेरिएंट में आएगा। लैपटॉप का डाइमेंशन 381x252x27.2 मिलीमीटर और वजन 2 किलोग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर आसुस आर558 नोटबुक की तरह ही हैं।
आसुस ने हाल ही में तीन विंडोज 10 लैपटॉप पेश किए थे। इन्हें मई में ज़ेन्वोल्यूशन इवेंट में ज़ेनबुक 3, ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो और ट्रांसफॉर्मर 3 नाम से लॉन्च किया गया था। इसी इवेंट में अलग-अलग साइज़ और स्पेसिफिकेशन वाले
ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 डीलक्स और ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा स्मार्टफोन भी पेश किए थे। ये तीनों स्मार्टफोन पूरी तरह मेटल बॉडी से बने हैं और इनमें रियर पर फिगंरप्रिंट सेंसर दिया गया है। तीनों स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (85 डिग्री वाइड-एंगल लेंस) और हाइब्रिज डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।