लेटेस्ट और पावरफुल M1 Ultra चिप के साथ Apple का Mac Studio कंप्यूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Mac Studio के बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,89,900 रुपये है, जो M1 Max चिप, 32GB रैम और 512GB SSD से लैस आता है। कंपनी ने M1 Ultra SoC वाले हाई-एंड Mac Studio की कीमत 3,89,900 रुपये रखी है, जिसमें 64GB रैम 1TB SSD मिलती है।

लेटेस्ट और पावरफुल M1 Ultra चिप के साथ Apple का Mac Studio कंप्यूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Mac Studio की भारत में शुरुआती कीमत 1,89,900 रुपये है

ख़ास बातें
  • Mac Studio के बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,89,900 रुपये
  • M1 Max चिप, 32GB रैम और 512GB SSD से लैस आता है बेस वेरिएंट
  • M1 Ultra SoC और 64GB रैम वाले हाई-एंड Mac Studio की कीमत 3,89,900 रुपये
विज्ञापन
Apple ने अपने लेटेस्ट वर्चुअल इवेंट में iPhone SE (2022), iPad Air (2022) के साथ नया हाई-परफॉर्मेंस Mac कंप्यूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम कंपनी ने Mac Studio रखा है। यूं तो साइज़ में नया मैक स्टूडियो कॉम्पेक्ट है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह Mac Mini और लेटेस्ट MacBook Pro मॉडल से कई गुना ज्यादा पावरफुल है। नए Mac Studio में Apple का लेटेस्ट और बेहद पावरफुल M1 Ultra चिप मिलता है। कंपनी ने इसके अलावा Apple Studio Display भी लॉन्च किया है, जो Apple A13 चिप पर काम करता है और कई एडवांस डिस्प्ले फीचर्स से लैस आता है।
 

Mac Studio, Apple Studio Display price in India

Mac Studio के बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,89,900 रुपये है, जो M1 Max चिप, 32GB रैम और 512GB SSD से लैस आता है। कंपनी ने M1 Ultra SoC वाले हाई-एंड Mac Studio की कीमत 3,89,900 रुपये रखी है, जिसमें 64GB रैम और 1TB SSD मिलती है।

दूसरी ओर, भारत में Apple Studio Display की कीमत 1,59,900 रखी गई है, जो स्टैंडर्ड ग्लास के साथ आता है, और इसका नैनो-टेक्सचर ग्लास वेरिएंट 1,89,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

मैक स्टूडियो और ऐप्पल स्टूडियो डिस्प्ले दोनों भारत में Apple ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिए गए हैं और कुछ हफ्तों के भीतर शिप किए जाएंगे।
 

Mac Studio specifications

मैक स्टूडियो Mac Pro की तुलना में साइज़ में छोटा है और Mac mini की तरह डिज़ाइन किया गया है, लेकिन उससे लंबा है। यह एल्यूमीनियम से बना है और इसमें USB Type-C या थंडरबोल्ट पोर्ट और सामने की तरफ एक SDXC कार्ड स्लॉट है। डिवाइस में 10Gb इथरनेट, HDMI, थंडरबोल्ट 4 और दो USB-A पोर्ट सहित कुछ अन्य पोर्ट शामिल हैं। 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। इसके अलावा मैक स्टूडियो में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी विकल्प हैं।
 
mac
Mac Studio 32GB रैम से लैस है और 512GB SSD से शुरू होता है। M1 Ultra SoC में 20 CPU कोर और 64 GPU कोर होंगे, और यह 128GB तक की यूनिफाइड रैम और 8TB SSD स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। M1 Ultra चिपसेट, 128GB रैम और 8TB SSD के साथ टॉप-एंड कॉन्फिगरेशन आती है, जिसकी कीमत भारत में 7,89,900 रुपये है।
 

Apple Studio Display specifications

Apple Studio Display 27-इंच साइज़ में आता है और इसमें 5K रिज़ॉल्यूशन है, जिसमें 600nits की पीक ब्राइटनेस और कलर एडजस्टमेंट के लिए ट्रू टोन शामिल है। ऐप्पल स्टूडियो डिस्प्ले के पैनल पर 10-बिट कलर और सुपर-वाइड व्यूइंग एंगल देने का भी दावा किया गया है। नया Apple मॉनिटर किसी बाहरी रिसोर्स का इस्तेमाल किए बिना कुछ फंक्शन को संभालने के लिए A13 SoC से लैस आता है। इसमें एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है, जो वीडियो कॉल को फ्रेम में एडजस्ट करने के लिए सेंटर स्टेज फीचर को सपोर्ट करता है। एक थ्री-माइक सिस्टम और हाई-फिडेलिटी सिक्स-स्पीकर सिस्टम डॉल्बी एटमॉस के साथ म्यूज़िक और वीडियो के बेहतर अनुभव के लिए स्पाशियल ऑडियो से लैस आता है।
 
apple
इसमें टिल्ट-एंड-हाइट एडजस्टेबल आर्म और VESA माउंट ऑप्शन भी मिलता है। एक नैनो-टेक्सचर ग्लास ऑप्शन भी है, जो रिफ्लेक्शन को कम कर सकता है। इसमें तीन 10Gbps यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक थंडरबोल्ट पोर्ट है, जो सभी एक्सटर्नल डिवाइस से कनेक्शन बनाने के काम आते हैं और किसी भी Mac नोटबुक को 96W क्षमता के साथ चार्ज कर सकते हैं।

टच आईडी, मैजिक माउस और मैजिक ट्रैकपैड के साथ ऐप्पल मैजिक कीबोर्ड एक नए मैचिंग ब्लैक एंड सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

टच पैड और न्यूमेरिक कीपैड वाला मैजिक कीबोर्ड 19,500 रुपये में बेचा जाएगा, और मैजिक ट्रैकपैड 14,500 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, मैजिक माउस की कीमत 9,500 रुपये होगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Siemens layoffs: 5 हजार कर्मचारियों को निकालेगी जर्मन टेक कंपनी
  2. HMD Pulse 2 Pro फोन 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक
  3. WhatsApp Upcoming Feature: इस नए फीचर के बाद व्हाट्सऐप हो जाएगा रंगीन, चैट ढूंढने में होगी आसानी!
  4. Honda Activa Electric: नए टीजर में दिखाई दिया होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटर सेटअप, 27 नवंबर को होगा लॉन्च
  5. Audi, Porsche की टेंशन बढ़ाने आ रही है Jaguar की ऑल-इलेक्ट्रिक सुपर लग्जरी कार, कंपनी ने शेयर की तस्वीरें
  6. ब्रिटेन में 7 लाख हवाई यात्रियों ने टेक प्रोफेशनल के वर्क फ्रॉम होने से झेली मुसीबत
  7. Oppo Reno 13 Series: iPhone का जुड़वा भाई लगता है अपकमिंग ओप्पो फोन, लीक हुई तस्वीरें
  8. Qubo ने लॉन्च किए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और HEPA फिल्टर वाले 2 एयर प्यूरीफायर, जानें कीमत और फीचर्स
  9. 359.71 किमी की स्पीड से दौड़ी Xiaomi SU7 Ultra, नया HAD सिस्टम भी हुआ पेश
  10. Samsung Galaxy S25 में मिलेगी 12GB RAM, जानें फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »