Ai+ Laptab एक ऐसा लैप-टैबलेट है जो आपको लैपटॉप की पावर और टैबलेट की पोर्टेबिलिटी एक ही डिवाइस में देता है।
Photo Credit: Ai Plus
Ai+ एक ऐसा डिवाइस लेकर आई है जो आपको लैपटॉप और टैबलेट दोनों का ही मिलाजुला एक्सपीरियंस देता है।
कैसा हो अगर आपको लैपटॉप जैसी पावर और टैबलेट जैसी पोर्टेबिलिटी व सहूलियत एक ही डिवाइस में मिल जाए? भारत की एक तेजी से बढ़ती टेक कंपनी ने यह संभव बना दिया है। Ai+ एक ऐसा डिवाइस लेकर आई है जो आपको लैपटॉप और टैबलेट दोनों का ही मिलाजुला एक्सपीरियंस देता है। कंपनी ने इसे Ai+ Laptab नाम दिया है जो कि लैपटॉप+टैबलेट को मिलाकर ही बनाया गया है। ब्रांड का कहना है कि उसका यह डिवाइस आजकल की पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिसमें स्टूडेंट, क्रिएटर, और पेशेवर शामिल हैं। आइए जानते हैं इस डिवाइस के अन्य डिटेल्स।
Ai+ Laptab एक ऐसा लैप-टैब है जो आपको लैपटॉप की पावर और टैबलेट की पोर्टेबिलिटी एक ही डिवाइस में देता है। यह 11 इंच, 12 इंच, और 13 इंच साइज में आता है। कंपनी ने इनके साथ डिटेच हो सकने वाले कीबोर्ड और स्टाइलस दिए हैं। ये डिवाइस अगले साल यानी 2026 की पहली तिमाही में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें Flipkart और Ai+ के अधिकारिक रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
One device should do it all.
— Ai+ Smartphone (@aiplus_official) November 27, 2025
Introducing the Ai+ Laptab. Our answer to the fluidity of modern life.
Launching Q1 2026
Drop a ‘➕' in the comments if you're ready for the next wave of Connected Living.#ConnectedLiving #TechEcosystem #AiPlusLaptab #AiPlus #AddaPlus pic.twitter.com/4cD9dyIY9C
Ai+ Laptab एक ऐसा डिवाइस है जो आपको हर तरह से काम आ सकता है। फिर चाहे ऑनलाइन क्लास हो, प्रेजेंटेशन बनानी हो, ऑनलाइन कंटेंट देखना हो, या फिर राह चलते कुछ क्रिएटिव काम करना हो। आपको एक बड़े डिवाइस जैसे लैपटॉप, और एक पोर्टेबल डिस्प्ले डिवाइस जैसे कि टैबलेट की सहूलियत एक ही जगह मिल जाती है।
Laptab में NxtQ OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही यह डेडिकेटेड पीसी मोड के साथ आता है जो डिवाइस में डेस्कटॉप जैसा एक्सपीरियंस दे सकता है। इसके साथ एक फुल कीबोर्ड मिलता है और स्टाइलस दिया गया है। इसलिए चाहे पढ़ाई हो, डिजाइनिंग, ऑफिस या फिर क्रिएशन, यह सब कर सकता है।
NxtQuantum Shift Technologies के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि यह केवल एक साधारण टैबलेट नहीं है। यह वह डिवाइस है जो आजकल के जीने के तरीके से मेल खाता है। भारतीय यूजर्स को एक ऐसा डिवाइस चाहिए जो एजुकेशन, क्रिएटिविटी, पेशेवर काम, मनोरंजन आदि सब कर सके। कंपनी के ईकोसिस्टम में यह नया एडिशन है जिसमें स्मार्टफोन, वियरेबल, और TWS ईयरबड्स पहले से मौजूद हैं।
Ai+ Laptab की प्राइसिंग की जहां तक बात है, कंपनी का कहना है कि वह इसे एग्रेसिव प्राइसिंग पर लॉन्च करेगी। यानी इसे हर कोई खरीद सकेगा, चाहे वह स्टूडेंट हो, क्रिएटर हो या फिर कोई जॉब करने वाला व्यक्ति। प्राइसिंग का खुलासा कंपनी 2026 की पहली तिमाही में करेगी। तब तक इसके मार्केट में आने का इंतजार करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
Black Friday Scam: 2,000 से ज्यादा 'फर्जी' वेबसाइट पकड़ी गईं, कहीं आपका बैंक अकाउंट न हो जाए खाली!
Honor Magic 8 Pro Launched: इसमें हैं 7100mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 16GB तक रैम जैसी खूबियां, जानें कीमत