जब भी आप नया विंडोज पीसी खरीदते हैं, तो कुछ दिनों के अंदर ही अपनी पंसद के ढेरों ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। जब भी हम कोई नया लैपटॉप रिव्यू करते हैं तो मात्र एक क्लिक में कई ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं। लेकिन इंटरनेट पर हर दूसरे दिन कई ऐसे ऐप सामने आते हैं जिनके बारे में हमने कभी नहीं सुना। रेडिट पर हमें ऐसा ही थ्रेड मिला जिसमें उन ऐप की चर्चा थी जिसे आपको अपने विंडोज पीसी पर इंस्टॉल करना चाहिए। इसलिए हमने भी आपके लिए ऐसी ही सूची तैयार की। इसमें हमारे पसंदीदा ऐप्स तो हैं ही, साथ में रेडिट पोस्ट में सुझाए गए चुनिंदा ऐप्स को भी सूची का हिस्सा बनाया गया है।
1) क्लोवरक्लोवर, विंडोज एक्सप्लोरर में टैब जोड़ने का काम करता है। आप जब भी माय कंप्यूटर (विंडोज की + ई) पर क्लिक करेंगे, यह नए विंडो की जगह एक नया टैब खोल देगा, ब्राउज़र की तरह। यह आपको एक बार में कई विंडोज एक्सप्लोरर खोलने से छुटकारा दिलाता है। और अलग-अलग टैब के बीच स्विच करना भी बेहद ही आसान है। एक बार आप जब क्लोवर इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि विंडोज ने यह फ़ीचर डिफॉल्ट में क्यों नहीं दिया। अगर आप विंडोज 10 इस्तेमाल करते हैं तो क्लोवर यूज़र के मुताबिक नया विंडोज एक्सप्लोरर खोलें। फिर व्यू > ऑप्शन्स > व्यू टैब पर क्लिक करें > लॉन्च फोल्डर विंडोज इन सेपरेट प्रोसेस को अनचैक करें > फिर ओके पर क्लिक करें। यह सुनिश्चित करता है कि यह ऐप बिना किसी दिक्कत के आसानी से विंडोज 10 पर चले।
क्लोवर डाउनलोड करें2) एव्रीथिंगअगर आप विंडोज द्वारा किसी चीज को खोजने में लिए जा रहे ज्यादा वक्त से परेशान हैं तो एव्रीथिंग को एक मौका दें। यह बेहद ही लाइटलेट फाइल सर्च ऐप है जो मात्र एक मिनट में आपके सारे फाइल को इंडेक्स कर देता है। इसके बाद आपके द्वारा सर्च किए गए को प्रोडक्ट लगातार देता रहता है। यह ऐसा फाइल नेम को इंडेक्स करके करता है। यह फाइल के कंटेंट को नहीं सर्च कर सकता। अगर आप अपने फाइल के नाम को लेकर बेहद ही सजग हैं तो यह बेहद ही उपयोगी ऐप है। यह बहुत ज्यादा स्पेस नहीं लेता जो अच्छी बात है।
एव्रीथिंग डाउनलोड करें3) 7ज़िपविंडोज भी ज़िप फाइल्स खोलने और एक्सट्रैक्ट करने में सक्षम होता है, लेकिन अगर आप रार फाइल्स और अन्य आर्काइव को इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो आपको 7ज़िप डाउनलोड करना चाहिए। यह एक फ्री ऐप है जो विनरार के जितना ही कारगर है। 7ज़िप की मदद से आप अपने कंप्यूटर में कंप्रेस्ड आकार्इव भी बना सकते हैं।
7ज़िप डाउनलोड करें4) म्यूज़िकबीहमने आपको पहले ही विंडोज के लिए
बेहतरीन एमपी3 प्लेयर के बारे में बताया था। इस लेख में म्यूज़िकबी के बारे में भी चर्चा की गई थी। म्यूज़िकबी एक बेहतरीन म्यूज़िक प्लेयर है जिससे ज्यादातर यूज़र संतुष्ट होंगे।
म्यूज़िकबी डाउनलोड करें5) वीएलसी वीएलएसी मीडिया प्लेयर एक फ्री ऐप है जो लगभग हर मीडिया फाइल को प्ले करता है। इसमें आप म्यूज़िक के अलावा मूवीज फाइल भी प्ले कर सकते हैं। यह सबटाइटल को सपोर्ट करता है और ऐसे फाइल को भी जो डुअल ऑडियो से लैस हैं। यह हमेशा से हमारा पसंदीदा मीडिया प्लेयर रहा है। और यह उन ऐप्स में से है जिसे कंप्यूटर पर सबसे पहले इंस्टॉल किया जाता है।
वीएलसी मीडिया प्लेयर डाउनलोड करें6) बिटफाइंडरहमने हाल ही में आपको बेहतरीन मुफ्त और पेड एंटीवायरस ऐप्स से रूबरू कराया था। इनमें से बिटफाइंडर इंटरनेट सिक्योरिटी हमारी पहली पंसद है। अगर आपका पीसी पहले से संक्रमित है तो आपको मालवेयरबाइट्स इंस्टॉल करने का सुझाव देंगे।
बिटफाइंडर डाउनलोड करें7) इरफानव्यूइरफानव्यू एक लाइटवेट और बेहद ही पावरफुल इमेज एडिटिंग टूल है। इसे गैजेट्स 360 के ज्यादातर स्टाफ द्वारा पसंद किया जाता है। यह सबकुछ हैंडल कर सकता है। इमेज खोलने से लेकर स्क्रीनशॉट लेने, या फिर एक साथ कई तस्वीरों की साइज कम करने। अगर आप फोटोशॉप के विकल्प के तौर पर कुछ इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो जिंप या पेंट डॉट नेट को आजमाएं।
इरफानव्यू डाउनलोड करें8) लिब्रेऑफिसअगर आप विंडोज पीसी है तो आप एमएस ऑफिस भी इस्तेमाल करना चाहेंगे। अगर आप इसके लिए पैसे नहीं खर्चना चाहते हैं तो इसके विकल्प लिब्रेऑफिस को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप मुफ्त में उपलब्ध है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस ऐप वाली बात तो नहीं है, लेकिन यह अपना काम बखूबी निभाता है।
लिब्रेऑफिस डाउनलोड करें9) कीपासअगर आपके पास कई ऑनलाइन अकाउंट हैं और उनके पासवर्ड भी एक हैं। तो उनके हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए आपको पासवर्ड मैनेजर इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपको मजबूत पासवर्ड बनाने में मदद करेगा। वैसे हमारा पसंदीदा ऐप 1पासवर्ड है, लेकिन यह पेड ऐप है। अगर ऐप एक फ्री ऐप की तलाश में हैं तो कीपास भी अच्छा ही काम करता है।
कीपास डाउनलोड करें10) फ्लक्सहममें से ज्यादातर लोगों का वक्त कंप्यूटर या स्मार्टफोन के स्क्रीन पर देखते हुए गुज़र जाता है। इस कारण से आंखों में दर्द होने की संभावना बढ़ जाती है। फ्लक्स ऐप इस्तेमाल करके आप अपनी आंखों पर दबाव कम कर सकते हैं। आप इस ऐप को कुछ दिनों के लिए इस्तेमाल करें, संभव है कि आपको अंतर जल्द ही एहसास होने लगे।
फ्लक्स डाउनलोड करेंये कुछ ऐप हैं जिन्हें हम हर नए कंप्यूटर पर सबसे पहले इंस्टॉल करते हैं। संभव है कि आपकी पसंद कुछ और होगी। उसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं।