Realme M1 Sonic Electric Toothbrush भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme M1 Sonic Electric Toothbrush हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटी-बैक्टीरियल ब्रिसल्स व चार अलग क्लीनिंग मोड के साथ आता है। वहीं कंपनी का दावा है कि रियलमी का यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश सिंगल चार्ज पर 90 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

Realme M1 Sonic Electric Toothbrush भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme M1 Sonic Electric Toothbrush में मिलेंगे व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन

ख़ास बातें
  • Realme M1 Sonic Electric Toothbrush में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • Flipkart और Realme.com पर होगी टूथब्रश की सेल
  • रियलमी एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश की बैटरी 800mAh की है
विज्ञापन
Realme M1 Sonic electric toothbrush को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया प्रोडक्ट हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटी-बैक्टीरियल ब्रिसल्स व चार अलग क्लीनिंग मोड के साथ आता है। वहीं कंपनी का दावा है कि रियलमी का यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश सिंगल चार्ज पर 90 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक टूथब्रश के अंदर की सोनिक मोटर मुंह में प्रभावी सफाई के लिए प्रति मिनट 34,000 बार तक बाइब्रेट करती है। रियलमी एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश मोटर एक कॉम्पेक्ट साइज़ मे टूथब्रश में फिट बैठता है, जो कि इस्तेमाल पर 60dB से कम आवाज़ करता है।
 

Realme M1 Sonic electric toothbrush price in India, sale

रियलमी एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत भारत में 1,999 रुपये है। इस प्रोडक्ट की सेल भारत में पहली बार 10 सितंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Realme M1 Sonic electric toothbrush खरीद के लिए Flipkart और Realme.com वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इस टूथब्रश में आपको व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन मिलेगा।
 

Realme M1 Sonic electric toothbrush features

फीचर्स की बात करें, तो रियलमी एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश चार क्लीनिंग मोड के साथ आता है। जो हैं- सेंसिटिव दांतों के लिए Soft Mode, डेली यूज़ के लिए Clean Mode, डीप क्लीनिंग के लिए  White Mode और दांतों को चमकाने के लिए Polish Mood। Realme M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश में एक घुमावदार बॉडी दी गई है, इसके अलावा ब्रश पर अच्छी तरह से पकड़ व नॉन-स्लिपरी बनाने के लिए इसमें फ्रिक्शन कोटिंग मौजूद है।

इस टूथब्रश में ड्यूपॉन्ट ब्रिसल्स दिए गए हैं, जो कि 99.9 प्रतिशत एंटी-बैक्टीरियल है और इसमें 98 प्रतिशत एंडराउंडे ब्रिसल्स दिए गए हैं, जो कि मुंह के अंदर किसी भी प्रकार की ओरल इंजरी से बचाता है। ब्रिसल्स में ब्लू इंटीकेटर दिया गया है, जो कि फेड हो जाने के बाद यूज़र्स को जानकारी देता है कि अब ब्रश हेड को बदलने का समय आ गया है। जैसे कि हमने बताया, ब्रश हेड 3.55mm पतला है। बताया गया है कि किसी भी तरह की ओरल चोट न पहुंचे इसलिए इस ब्रश को मेटर-फ्री बनाया गया है।

मुंह के अंदर प्रभावी सफाई के लिए ब्रश की हाई-फ्रीक्वेंसी मोटर 34,00 टाइम्स पर मिनट बाइब्रेट करती है। वहीं, कॉम्पेक्ट मोटर 60dB से भी कम नॉइस करती है। रियलमी एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश के ब्रशहेड्स में 10 डिग्री स्टेबल स्विंग दिया गया है, जो कि मुंह के छोटे से छोटे कोने में जाकर सफाई को सुनिश्चित करते हैं।

रियलमी एम1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश की बैटरी 800mAh की है, जिसे फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। वहीं, सिंगल चार्ज पर यह टूथब्रश 90 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। रियलमी का कहना है कि ब्रश को पांच मिनट चार्ज करके भी आप इसका इस्तेमाल दो दिन आराम से कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme C85 Pro में मिलेगी 7000mAh बैटरी, जबरदस्त मजबूती! लॉन्च से पहले कीमत का भी खुलासा
  2. OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग
  3. OpenAI के सीईओ की इंसान का दिमाग पढ़ने की तैयारी, एलन मस्क को मिलेगी सीधी टक्कर
  4. बिना SIM के iPhone पर चलेगा इंटरनेट? Apple और Elon Musk कर रहे हैं कुछ बड़ा प्लान!
  5. Lava Shark 2 vs Moto G06 Power vs Samsung Galaxy M07: 10 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  6. OnePlus 15 आज हो रहा चीन में लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक, कब और कहा देखें लाइव इवेंट
  7. Motorola का 6.7 इंच डिस्प्ले, 6720mAh बैटरी वाला 5G फोन हुआ Flipkart पर बंपर सस्ता, देखें डील
  8. TVS Motor जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S, 150 किलोमीटर हो सकती है रेंज 
  9. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
  10. Moto X70 Air लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, 12GB रैम, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »