Realme Buds Q TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

Realme Buds Q की भारत में कीमत 1,999 रुपये है। ईयरबड्स आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे, वो तीन कलर हैं- क्वाइट ब्लैक, क्वाइट यलो और क्वाइट व्हाइट।

Realme Buds Q TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

Realme Buds Q 40 एमएएच बैटरी के साथ आता है

ख़ास बातें
  • Realme Buds Q को फ्रेंच आर्टिस्ट José Lévy ने किया डिज़ाइन
  • Realme Buds Q IPX4 वाटर एंड डस्ट सर्टिफाइड है
  • ईयरबड्स में इंटेलिजेंट टच कंट्रोल सपोर्ट मौजूद
विज्ञापन
Realme Buds Q true wireless ईयरबड्स आखिरकार भारत में Realme X3 और Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर दिए गए हैं। दावा है कि ये ईयरबड्स केस के साथ कुल 20 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करते हैं और वज़न में भी बेहद हल्के हैं। ये ईयरबड्स कैप्शूल शेप के चार्जिंग केस में दिए गए हैं, जो आपको तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स सेगमेंट में Realme ने अब तक भारत में दो ईयरबड्स लॉन्च किए हैं वो हैं Realme Buds Air और Realme Buds Air Neo। यह दोनों ही प्रोडक्ट Apple AirPods जैसे डिज़ाइन के साथ आते हैं। हालांकि, नए रियलमी बड्स क्यू अधिक कॉम्पैक्ट रूप में आता है, जो थोड़ा बहुत गैलेक्सी बड्स रेंज की तरह ही है।
 

Realme Buds Q price in India, sale date

रियलमी बड्स क्यू की भारत में कीमत 1,999 रुपये है। ईयरबड्स आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे, वो तीन कलर हैं- क्वाइट ब्लैक, क्वाइट यलो और क्वाइट व्हाइट। इसके अलावा Realme Buds Q को आप Amazon India और Realme.com की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ईयरबड्स की पहली सेल 1 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इन ईयरबड्स को आप आने वाले हफ्तों में ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

याद दिला दें, ये रियलमी बड्स क्यू पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए थे, जहां इसकी कीमत CNY 149 (लगभग 1,600 रुपये) थी।
 

Realme Buds Q features

रियलमी बड्स क्यू को लोकप्रिय फ्रेंच आर्टिस्ट José Lévy ने डिज़ाइन किया है और यह कोबेल-आधारित डिज़ाइन को सपोर्ट करते हैं जो बेहद आराम से कानों में फिट हो जाते हैं। ईयरबड्स का वज़न केवल 3.6 ग्राम होता है और यह PC + ABS पॉलीमर कंपोजिट मटीरियल से बना है। चार्जर के साथ इस ईयरबड्स का पूरा वज़न 35.3 ग्राम है। सिंगल ईयरबड का वज़न A4 साइज़ पेपर से भी हल्का है।

ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 40 एमएएच बैटरी के साथ आता है और चार्जिंग केस 400 एमएएच बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 4.5 घंटे का प्लेबैक देते हैं और चार्जिंग केस पर चलाते हुए आपको 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह 8 फिल्में और 400 गाने सुनने के बराबर है। कंपनी का दावा है कि यदि आप हर दिन केवल 3 घंटे बड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हफ्ते में केवल एक बार ही रियलमी बड्स क्यू को चार्ज करनी की जरूरत पड़ेगी।

रियलमी बड्स क्यू में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 10एमएम डायनमिक बूस्ट बेस ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा रियलमी बड्स क्यू  R1Q ट्रू वायरलेस चिप से इंटिग्रेट है, जो गेम खेलने के दौरान बेहतर ऑडियो और वीडियो सिंक के लिए सुपर लो लेटेंसी गेमिंग मोड ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि लेटेंसी 51 प्रतिशत तक कम हो जाती है और फोन से रियलमी बड्स क्यू तक साउंड ट्रांसफर होने में 119एमएस लगते हैं। ईयरबड्स को माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ फुल चार्ज होने में 2 घंटे लगते हैं और चार्जिंग केस को चार्ज करने में भी 2 घंटे लगते हैं। चार्जिंग केस 30 वाट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा।

ईयरबड्स में AAC हाई क्वालिटी ऑडियो के साथ-साथ इंटेलिजेंट टच कंट्रोल सपोर्ट भी दिया गया है। जिसमें डबल टैप करने पर यूज़र कॉल को उठा सकते हैं व म्यूज़िक को पॉज़ कर सकते हैं। वहीं, ट्रिपल टैप करने पर अगला म्यूज़िक सुन सकते हैं इसके अलावा एक तरफ प्रेस व होल्ड करने पर कॉल काटी जा सकती है। दोनों तरफ प्रेस व होल्ड करने पर यूज़र गेमिंग मोड में एंट्री कर सकता है।

रियलमी बड्स क्यू IPX4 वाटर एंड डस्ट सर्टिफाइड है, हालांकि चार्जिंग केस आईपीएक्स4 सर्टिफाइड नहीं है। अंत में यह ईयरबड्स सिंगल-माइट नॉइस कैनसिलेशन और ब्लूटूथ वी5 को सपोर्ट करता है।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric का लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र में बंद होंगे 90 प्रतिशत शोरूम!
  2. Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स में बढ़ोतरी, Apple और Samsung की टॉप पोजिशंस बरकरार
  4. सोशल मीडिया छुपाया तो अमेरिका ने वीजा रोक दिया! अप्लाई करने से पहले पढ़ लें ये खबर
  5. Acer ने भारत में लॉन्च किया Swift Lite 14 AI PC, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Dreame ने ऑफलाइन मार्केट में भी कदम रखें, Croma स्टोर्स पर मिलेगा स्मार्ट होम एक्सपीरियंस
  7. BGMI खेलकर प्लेयर्स कमाएंगे 1 करोड़ रुपये! iQOO ने अनाउंस किया टूर्नामेंट
  8. Apple के iPhone 17 में मिल सकता है अपग्रेडेड चिपसेट, 8GB का RAM
  9. Vivo T4R 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, सबसे स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन का दावा 
  10. Lava Agni 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकता है 6.78 इंच HD+ डिस्प्ले 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »