Xiaomi ने आज चीन में कथित रूप से Mijia Fresh Air Air Conditioner को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्री-सेल भी घरेलु मार्केट में आज से ही शुरू कर दी गई है। बता दें, कुछ दिन पहले कंपनी ने इसका प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया था, लेकिन नया एसी इस सीरीज़ का एंट्री-लेवल डिवाइस प्रतीत होता है। प्रीमियम वर्ज़न की तुलना में इस नए मॉडल में कंपनी ने UV-C deep ultraviolet light sterilization फंक्शन और 3D स्टीरियो एयर सप्लाई फंक्शन नहीं दिए हैं।
gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार, Mijia Fresh Air Air Conditioner की कीमत अपने घरेलु बाजार में CNY 3,399 (लगभग 38,702 रुपये) है। लेकिन जो ग्राहक इस एसी के लिए प्री-बुकिंग कर रहे हैं, उन्हें यह CNY (लगभग 28,456 रुपये) रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इस एसी की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही यह साफ किया गया है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो नए Mijia Fresh Air Conditioner मॉडल में फ्रेश एयर वॉल्यूम 60m3/h से घटकर 40m3/h हो गई है। इसके अलावा, इस एसी में 3500W कूलिंग क्षमता मौजूद है, जबकि इसकी हीटिंग क्षमता 4900W की है। प्रीमियम मॉडल की तुलना में नए मॉडल में UV-C deep ultraviolet light sterilization फंक्शन और 3D स्टीरियो एयर सप्लाई फंक्शन नहीं दिए गए हैं।
इस प्रॉडक्ट में एक फ्रीक्वैंसी कनवर्ज़न मोटर दी गई है, यह इंडोर यूनिट 23dB ही शोर कर सकता है।
नए एसी में चार-लेयर वाली HEPA फिलर दी गई है, जो कि फ्रेश एयर के लिए माइक्रो-पॉजिटिव प्रेशर ऑफर करती है। इसके अलावा, एसी में हेल्दी ब्रीदिंग स्क्रीन दी गई है, यह तापमान व उमस को एक साथ कंट्रोल करती है। पूरे घर के लिए इस एसी में इंटेलिजेंट इंटर-कनेक्शन सपॉर्ट भी मौजूद है।
इन सब के अलावा, एसी की एक ओर खासियत यह है कि यह एसी ठंडी हवा के साथ-साथ फ्रेयर एयर भी प्रदान करता है। इस डिवाइस में फ्रेस एयर ब्लॉअर दिया गया है, जिसमें ग्राहक को एक की कीमत में टू-इन-वन डिवाइस मिलते हैं।