Xiaomi ने लॉन्च किया Mijia Fresh Air AC, जानें कीमत और खूबियां
Xiaomi ने आज चीन में कथित रूप से Mijia Fresh Air Air Conditioner को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्री-सेल भी घरेलु मार्केट में आज से ही शुरू कर दी गई है। बता दें, कुछ दिन पहले कंपनी ने इसका प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया था, लेकिन नया एसी इस सीरीज़ का एंट्री-लेवल डिवाइस प्रतीत होता है।