Meizu कंपनी ने Meizu Smart Life कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी नई Lipro LED Smart Ceiling लाइट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस सीलिंग लाइट को नॉन स्मार्ट और स्मार्ट दोनों ही वेरिएंट में पेश किया है। हालांकि, नॉन-स्मार्ट लाइट में आपको एक वेरिएंट मिलेगा जबकि स्मार्ट वेरिएंट के तौर पर दो मॉडल्स को पेश किया गया है। यह सीलिंग लाइट इंस्टॉल करने में बेहद ही आसान है। स्मार्ट लिप्रो एलईडी सीलिंग लाइट के अलावा, कंपनी ने इस कॉन्फ्रेंस के दौरान Meizu Watch को भी लॉन्च किया है।
Meizu ने Meizu Smart Life कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स की लिस्ट
वीबो पर साझा की है, जिसमें Lipro LED Smart Ceiling लाइट भी शामिल है। Lipro LED Smart Ceiling लाइट को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है, नॉन स्मार्ट और स्मार्ट। जैसे कि हमने बताया नॉन-स्मार्ट वेरिएंट में कंपनी ने केवल एक 30cm मॉडल ही पेश किया है, जिसकी कीमत 499 CNY (लगभग 5,684 रुपये) है। वहीं, दूसरी ओर स्मार्ट वेरिएंट में कंपनी ने 40cm और 50cm दो मॉडल पेश किए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 799 CNY (लगभग 9,111 रुपये) और 999 CNY (लगभग 11,443 रुपये) है। चीन में इसकी सेल 1 जून से शुरू हो चुकी है। फिलहाल Meizu ने इसकी अंतरराष्ट्रीय लॉन्च संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
Meizu Lipro LED Smart Ceiling लाइट केवल 2cm मोटी है, जो कि इंस्टॉल करने में काफी आसान है। कॉम्पैक्ट बिल्ड सुनिश्चित करता है कि लाइट आसानी से सीलिंग के साथ इंटीग्रेड हो जाए। वहीं, लाइट का डिजाइन यह सुनिश्चित करता है कि रोशनी समान रूप से आसपास की जगह फैले, जिससे वे अधिक यूनिफॉर्म और सॉफ्ट रहे। यह लाइट Ra97 हाई कलर रेंडरिंग लाइट सोर्स के साथ आती है, जो कि सोर्स से ब्लू पीक को कम कर कूल आउटलुक प्रदान करता है।
इन सब के अलावा, इस सीलिंग लाइट में ऐसा स्टक्चर दिया गया है, जो कि उड़ने वाले कीड़ों को मार गिराता है। इस लाइट को Huawei HiLink app और Tmall Genie के साथ पेयर किया जा सकता है।