Huawei ने अपना नया Smart Selection 720 Full-Effect Air Purifier 2 लॉन्च किया है। हुवावे ने यह नया एयर प्यूरिफायर अपग्रेडेड प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। इस नए मॉडल में Smart Selection 720 Full-Effect Air Purifier 1S के मुकाबले बेहतर प्यूरिफिकेशन कैपिसिटी और स्मार्ट कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। Air Purifier 1S को कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था। इसका नया मॉडल कई मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
Smart Selection 720 Full-Effect Air Purifier 2 Price, Availability
Smart Selection 720 Full-Effect Air Purifier 2 की कीमत 1599 yuan (लगभग 18,700 रुपये) है। वर्तमान में कंपनी इसके प्री-ऑर्डर पर 100 युआन का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसे 1499 युआन (लगभग 17,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। एयर प्यूरिफायर को Huawei Mall, Jingdong और Lynx पर हुवावे के ऑफिशिअल फ्लैगशिप स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Smart Selection 720 Full-Effect Air Purifier 2 Features
Gizmochina में प्रकाशित
रिपोर्ट के अनुसार, Huawei Smart Selection 720 Full-Effect Air Purifier 2 में कंपनी ने अल्ट्रा क्लीन फुल इफेक्ट प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी दी है जिसमें मशीन के भीतर और बाहर 6 प्यूरिफिकेशन साइकिल चलती हैं। इससे यह डिवाइस 99.99% तक हवा को साफ करता है और हवा में मौजूद वायरस को खत्म करता है। यह डबल एल्डिहाइड रिमूवल मेथड पर ऑपरेट होता है जिसमें एक्टिवेटेड कार्बन और एमिनो एसिड एल्डिहाइड रिमूवल क्रिस्टल का कॉम्बिनेशन काम करता है। इसका फॉर्मेल्डिहाइड CADR 300 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे तक जाता है जो रिमूवल रेट को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देता है।
इसके अलावा एयर प्यूरिफायर में जबरदस्त स्टर्लाइजेशन क्षमता है जिसमें 254nm डीप अल्ट्रावॉयलेट और आइसोजाइम का डबल स्टर्लाइजेशन है। यह वातावरण में मौजूद जीवाणु जैसे Staphylococcus aureus, Escherichia coli, Staphylococcus आदि को 99.99% तक खत्म कर देता है। यह एयर प्यूरिफायर HarmonyOS को भी सपोर्ट करता है जिससे कई तरह के ऐप्स और कंट्रोल काम में लाए जा सकते हैं। इनमें Huawei Smart Life App कंट्रोल, Xiaoyi वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट होम सीन लिंकेज आदि शामिल हैं।