• होम
  • अन्य
  • ख़बरें
  • Apple ने लॉन्च किया Apple AirTag, iPhone 12 सीरीज में पर्पल वेरिएंट की एंट्री

Apple ने लॉन्च किया Apple AirTag, iPhone 12 सीरीज में पर्पल वेरिएंट की एंट्री

AirTag trackers के एक यूनिट की कीमत 3,190 रुपये होगी जबकि 4 के पैक के लिए इसकी कीमत 10,900 रुपये रखी गई है।

Apple ने लॉन्च किया Apple AirTag, iPhone 12 सीरीज में पर्पल वेरिएंट की एंट्री

AirTag trackers के एक यूनिट की कीमत 3,190 रुपये होगी।

ख़ास बातें
  • AirTag trackers के एक यूनिट की कीमत 3,190 रुपये
  • iPhone 12 सीरीज में आया पर्पल वेरिएंट
  • AirTags वस्तुओं को UWB टेक्नोलॉजी के द्वारा लोकेट करते हैं
विज्ञापन
Apple AirTag ट्रैकर्स मंगलवार को लॉन्च हो गए हैं। Find My app के द्वारा आप इनकी मदद से इनसे जुड़ा कोई भी डिवाइस (एप्पल) खोज सकते हैं। इसी के साथ Apple ने इस इवेंट में iPhone 12 और iPhone 12 mini का नया पर्पल कलर वेरिएंट भी अनाउंस किया। यह इसी सप्ताह के अंदर जल्द ही प्री ऑर्डर होना शुरू हो जाएगा। Apple CEO Tim Cook के अनुसार इसमें "सभ्यता और चमक दोनों है"। इस फोन के पहले ही Black, Blue, Green, Red, और White कलर वेरिएंट मौजूद हैं जिनके साथ अब पर्पल भी जुड़ गया है।

iPhone 12, iPhone 12 mini Purple variant, AirTag price and availability

iPhone 12 and iPhone 12 mini के लिए 30 देशों में 23 अप्रैल से प्री ऑर्डर होना शुरू हो जाएगा। उसके बाद 30 अप्रैल से इन दोनों फोन की सेल शुरू जाएगी। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि भारत भी उन 30 देशों में शामिल होगा। iPhone 12 पर्पल वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये होगी जबकि iPhone 12 mini 69,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। बाकी कलर वेरिएंट की भी कीमत यही रहेगी।

AirTag trackers के एक यूनिट की कीमत 3,190 रुपये होगी जबकि 4 के पैक के लिए इसकी कीमत 10,900 रुपये रखी गई है। साथ ही Hermes एडिशन की एक्सेसरीज भी होंगी जिसमें इनको रखा जा सकता है। AirTag trackers की सेल 30 अप्रैल से शुरू होगी। यूएस में इनकी सिंगल टाइल की कीमत $29 (लगभग 2200 रुपये) और 4-pack के लिए $99 (लगभग 7,500 रुपये) है। 23 अप्रैल को 5AM PDT (5:30pm IST) पर इनके लिए प्री ऑर्डर बुक किया जा सकता है।

iPhone 12, iPhone 12 mini Purple variant specifications

iPhone 12 और iPhone 12 mini में Super Retina XDR डिस्पले आती है. इनमें A14 Bionic chip दी गयी है। दोनों ही डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसमें पीछे की ओर 12 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा हैं। वहीं आगे की तरफ 12 मेगापिक्ल का सेल्फी शूटर है। एप्पल का कहना है कि iPhone 12, 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है। वहीं iPhone 12 mini 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है। दोनों ही 15W तक MagSafe वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और 7.5W तक Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Apple AirTags features

AirTags वस्तुओं को लोकेट करने के लिए Ultra-wideband (UWB) टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं। ये U1 chip के साथ आते हैं जिनसे एप्पल डिवाइसेज जैसे कि iPhone, iPad, और Apple Watch मॉडल्स को खोजा जा सकता है। ब्लूटूथ रेंज में होने पर ये डिवाइस को लोकेट करने के लिए स्पीकर्स के जरिये बीप का प्रयोग करते हैं। एक्सेलरोमीटर के अलावा इनमें Bluetooth LE और NFC कनेक्टिविटी भी दी गई है। एयर टैग्स में Siri support भी आपको मिल जाएगा जो कि एक साल की बैटरी लाइफ होने का दावा करते हैं। ये AirTags धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग के साथ आते हैं।

iPhone के करीब लाकर इन्हें आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। Find My app AirTags की वर्तमान और आखिरी लोकेशन दिखा देती है। इनकी खोज बहुत सटीक होती है जो कि कैमरा इनपुट, ARKit, एक्सेलरोमीटर और जायरोस्कोप के जरिये की जाती है। एप्पल का कहना है कि Find My नेटवर्क end-to-end encrypted सिक्योरिटी के साथ है और AirTag को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये केवल वस्तुओं को ढूंढते हैं, इन्सानों को नहीं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: AirTag trackers, AirTag, Apple AirTags, Apple AirTags Price
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »