Sony अगले महीने 24 फरवरी को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। खबर है कि इस इवेंट में कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia 5 Plus पेश कर सकती है। इस फोन को Xperia 1.1 का नाम भी दिया जा रहा है। अब ताज़ी रिपोर्ट के मुताबिक, एक जापानी पब्लिकेशन ने दावा किया है कि यह आगामी फोन डुअल-फ्रंट स्टीरियो स्पीकर और कुल पांच बैक कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इस पैंटा रियर कैमरा सेटअप में एक लेंस पैरिस्कोप यूनिट होगा।
Android Next की एक
रिपोर्ट के मुताबिक,
सोनी एक्सपीरिया 5 प्लस या एक्सपीरिया 1.1 के बैक में पांच कैमरों का सेटअप होगा। खबर है कि इस कैमरा सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा, जिसका सेंसर साइज 1/1.5-इंच होगा। इसके अलावा इसमें 1/1.7-इंच सेंसर साइज वाला 64-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। तीसरा कैमरा सेंसर 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा लेंस होगा, जिसका सेंसर साइज 1/3.4-इंच होगा। चौथा कैमरा 2-मेगापिक्सल का टाइम-ऑफ-फ्लाइट लेंस और पांचवा ओआईएस के साथ आने वाला पैरिस्कोप लेंस होगा।
फोन के लीक हुए नए रेंडर में इसका बैक कैमरा साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसमें तीन बड़े कैमरा सेंसर और दो छोटे कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा आगामी सोनी एक्सपीरिया 5 प्लस फ्लैगशिप (एक्सपीरिया 1.1) में 6.6-इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी जा सकती है।
खबर है कि कंपनी इस फ्लैगशिप को क्वॉलकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 865 चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह फिलहाल अंदाजा ही है और इसकी असल स्पेसिफिकेशन क्या होगी इसके लिए हमें Sony के MWC इवेंट का इंतज़ार करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।